CSK Vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम संभलने में जुटी है। क्योंकि सीएसके ने आज पहले ही ओवर से एमआई पर धावा बोला। कप्तान रोहित शर्मा आज ओपनिंग करने नहीं उतरे लेकिन दूसरे नंबर पर भी वह ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए और जीरों पर आउट हो गए।
धोनी के जाल में फंसे रोहित
रोहित शर्मा एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के जाल में फंस गए। दीपक चाहर ने आज स्लोअर बॉलिंग शुरू की। जिसके बाद धोनी विकेट के नजदीक आ गए। ऐसे में चाहर ने एक बार फिर स्लोअर डिलिविरी डाली, जिस पर रोहित शर्मा स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की थी। जहां गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे रविंद्र जडेजा के हाथें में चली गई।
👉MSD comes up to the stumps 😎
👉Rohit Sharma attempts the lap shot
---विज्ञापन---👉@imjadeja takes the catch 🙌
Watch how @ChennaiIPL plotted the dismissal of the #MI skipper 🎥🔽 #TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/fDq1ywGsy7
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2023
रोहित शर्मा 16वीं बार जीरों पर आउट
रोहित शर्मा पिछले मैच में भी जीरों पर आउट हो गए थे। जबकि आज फिर वह डक पर पवेलियन लौटे। इसके साथ ही रोहित शर्मा आईपीएल में 16वीं बार जीरों पर आउट हुए। रोहित सबसे ज्यादा बार जीरों पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के अलावा सुनील नरेन, मनदीप सिंह और दिनेश कार्तिक 15-15 बार जीरों पर आउट हुए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (c & wk), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (wk), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान