---विज्ञापन---

ROI vs MP: ईरानी ट्रॉफी में इस बल्लेबाज ने उगली आग, एक ही मैच में दो तूफानी शतक लगाकर बनाया इतिहास

ROI vs MP: ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे मुकाबले में एक बल्लेबाज ने धमाका कर दिया है। इस बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया, जबकि अब दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया है। जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Mar 5, 2023 17:14
Share :
cricket Yashasvi Jaiswal double century and century in same Irani Trophy match
cricket Yashasvi Jaiswal double century and century in same Irani Trophy match

ROI vs MP: ईरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश के बीच चल रहे मुकाबले में एक बल्लेबाज ने धमाका कर दिया है। इस बल्लेबाज ने पहली पारी में शानदार दोहरा शतक लगाया, जबकि अब दूसरी पारी में भी शानदार शतक लगाया है। जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है।

यशस्वी जायसवाल ने फिर लगाया शतक

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी धमाका किया है। यशस्वी जायसवाल ने अपने ईरानी कप डेब्यू मैच में दोनों पारियों में शतक लगाकार इतिहास बना दिया है। इसी मैच की पहली पारी में यशस्वी ने 213 रनों की पारी खेली थी, जबकि अब दूसरी पारी में उन्होंने फिर शानदार शतक जमाया। इस तरह ईरानी कप के एक मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले वह भारत के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Irani Cup 2023 ROI vs MP: यशस्वी जायसवाल ने बनाए 357 रन, रेस्ट ऑफ इंडिया ने मध्यप्रदेश को दी मात, देखें वीडियो

यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 30 चौके और 3 छक्कों की मदद से शानदार 213 रन बनाए, जबकि अभी वह 141 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दूसरी पारी में यशस्वी अब तक 16 चौके और 3 शानदार छक्के लगा चुके हैं। जिससे उनकी टीम भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।

और पढ़िए – IND vs AUS: अहमदाबाद में पैट कमिंस या Steve Smith कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ? जानें कोच का बड़ा बयान

रेस्ट ऑफ इंडिया की लीड 429 रन

बता दें कि यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी की दम पर रेस्ट ऑफ इंडिया की लीड फिलहाल 429 रनों पर पहुंच गई है। जिससे रेस्ट ऑफ इंडिया मैच में काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। ऐसे में मध्य प्रदेश के लिए यह टारगेट हासिल करना बहुत मुश्किल होने वाला है।

इंडिया में एंट्री की दावेदारी 

खास बात यह है कि घरेलू क्रिकेट में यशस्‍वी जायसवाल लगातार रन बना रहे हैं। जायसवाल अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे हैं। खास बात यह है कि वह अपनी बल्लेबाजी से अपने सभी प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों पर भी भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जायसवाल जरूरत पड़ने पर नंबर-3 या 4 पर भी भारतीय टीम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार है। आईपीएल में संजू सैमसन की कप्‍तानी वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए खेलने वाले यशस्‍वी जायसवाल इस बार भी आईपीएल में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 04, 2023 02:01 PM
संबंधित खबरें