Afghanistan vs Bangladesh ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम आमने-सामने है। मैच का आयोजन हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में किया जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये दोनों टीमों का वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला है और इसे जीतकर दोनों देश विजयी आगाज करना चाहेंगे।
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (डब्ल्यू), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान
विश्व कप की तैयारी में बांग्लादेश का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। उन्होंने एशिया कप के सुपर 4 में जगह बनाई लेकिन फाइनल में पहुंचने में असफल रहे और लगातार गेमों में पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों से हार गए।वे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर एकदिवसीय श्रृंखला भी निराशाजनक ढंग से हार गए। अपने अभ्यास खेलों में, बांग्लादेश ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया और इंग्लैंड से चार विकेट (डीएलएस पद्धति) से हार गया।
बेहतरीन लय में अफगानिस्तान की टीम
बांग्लादेश और श्रीलंका से हार के बाद अफगानिस्तान एशिया कप के सुपर 4 दौर में पहुंचने में असफल रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका अभ्यास खेल रद्द कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने अपने अन्य अभ्यास खेल में लंका को छह विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम का प्रदर्शन शानदार था।
BAN vs AFG Head to Head: कौन किसपर भारी?
बांग्लादेश और अफगानिस्तान एकदिवसीय मैचों में 15 बार आमने-सामने हुए हैं, जिसमें बांग्लादेश ने 9-6 की बढ़त बना रखी है। दोनों एशियाई टीमें पहली बार मार्च 2014 में फतुल्लाह में मिलीं, जिसमें अफगानिस्तान ने 32 रन से जीत दर्ज की थी।