BAN vs IRE: बांग्लादेश के सीनियर टेस्ट खिलाड़ी मुशफिकुर रहीम ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट शतक बनाकर इतिहास रचा है। उन्होंने ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में135 गेंदों में सेंचुरी पूरी की और 126 रन बनाकर आउट हुए। इस शतक के साथ वह आयरलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
मुशफिकुर ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शानदार पारी में 1 छक्का और 15 चौके लगाए। खास बात ये है कि मुश्फिकुर ने 66 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही बना लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया है। वह टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर मोमिनल हक हैं, जिन्होंने 11 शतक लगाए हैं।
और पढ़िए – BAN vs IRE: मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
Mushfiqur Rahim, Shakib Al Hasan and Litton Das drive Bangladesh towards a commanding position in Mirpurhttps://t.co/N4IjSuvcTw #BANvIRE pic.twitter.com/JqHieGhpre
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 5, 2023
---विज्ञापन---
रहमत शाह ने बनाए थे 98 रन
मुशफिकुर रहीम से पहले साल 2019 में अफगानिस्तान के रहमत शाह ने आयरलैंड के खिलाफ 98 रन और इंग्लैंड के जैक लीच ने 92 रन की पारी खेली थी। लेकिन यह दोनों बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाए थे। लेकिन रहीम ने मौका नहीं गंवाया और 126 रन बनाए। वह टेस्ट फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजी भी हैं।
बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- मुशफिकुर रहीम, मैच-85, रन-5447
- तमीम इकबाल, मैच, 70, रन – 5103
- शाकिब अल हसन, मैच 66, रन- 4454
- मोमिनल हक, मैच, 56, रन- 3635
- हबीबुल बसहर, मैच 50, रन- 3026
और पढ़िए – RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के Prabhsimran Singh ने मचाया गदर, लगाए शानदार चौके-छक्के, देखें Video
मैच का पूरा हाल
दरअसल, शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 4 अप्रैल से पहला टेस्ट मैच शुरू हुआ है। आयरलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 214 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद बांग्लादेश ने 369 रन बनाकर 155 रनों की लीड ली थी, फिर दूसरी पारी में आयरलैंड के 27 रन पर 4 विकेट गिरा लिए हैं। इस टेस्ट में आयरलैंड पर हार का खतरा मंडरा रहा है।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By