Virat Kohli vs Babar Azam: विराट कोहली दुनिया के महान क्रिकेटर्स में से एक हैं और इसी के चलते कई खिलाड़ियों की उनसे हमेशा तुलना की जाती रही है। इन सभी में सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का है जिन्होंने जबसे नए नए रिकॉर्ड बनाने शुरू किए हैं कई एक्सपर्ट्स द्वारा उनकी कोहली से तुलना की जाती है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली और बाबर आजम में नहीं है कोई तुलना
विराट कोहली और बाबर आजम के बीच लगातार हो रही तुलना को शोएब अख्तर ने गलत बताया है। उनके मुताबिक विराट कोहली बाबर से कई गुना ज्यादा आगे हैं। उनका मानना है कि बाबर भविष्य में विराट कोहली के स्तर तक पहुंच जाएगा अगर वह प्रदर्शन करना जारी रखता है और फिट रहता है।
शोएब अख्तर ने कहा कि – “विराट और बाबर के बीच कोई तुलना नहीं है, क्योंकि पूर्व ने वर्षों तक क्रिकेट खेला है। मुझे शक नहीं है कि बाबर एक दिन उस स्तर तक पहुंचेगा। वह एक महान बल्लेबाज है, और अगर वह फिट रहता है और रन बनाना जारी रखता है, तो वह विराट के स्तर तक पहुंच जाएगा।”
बाबर को लेकर पहले भी भविष्यवाणी कर चुके शोएब अख्तर
पूर्व गेंदबाज बाबर आजम को लेकर लगातार टिप्पणी करते रहते हैं। इससे पहले शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स यारी से बातचीत में कहा था कि बाबर आजम टी20 में अपना स्ट्राइक रेट बेहतर कर रहे हैं और वह कोहली के शतक का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘विराट कोहली भगवान है, बाबर आजम अपने टी20 स्ट्राइक रेट पर काम कर रहा है और वह अपने करियर के आखिर तक विराट कोहली से ज्यादा शतक लगाएगा।’
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए इंग्लैंड में कोहली
बता दें कि विराट कोहली इन दिनों इंग्लैंड में हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून 2023 से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों में जुटे हैं। कोहली बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि वे इसे खिताबी मुकाबले में भी जारी रखेंगे।