Asia Cup: एशिया कप में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ 238 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है। इस जीत में पाक कप्तान बाबर आजम की शानदार 151 रनों की शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। खास बात यह है कि बाबर आजम ने इस शतक के दम पर अपने ही टीम के पूर्व खिलाड़ी यूनिस खान को पीछे छोड़ दिया है।
एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
दरअसल, 151 रनों की पारी खेलकर बाबर आजम एशिया कप में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। जबकि सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड टीम इंडिया धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है। बाबर ने इस मामले में यूनिस खान को पीछे छोड़ है। बाबर आजम ने नेपाल के खिलाफ 131 गेंदों में 151 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 115.27 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जिसमें 14 शानदार चौके और चार शानदार शतक लगाए। बता दें बाबर फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं जो उनकी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
एशिया कप में सबसे ज्यादा स्कोर वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली 183 रन पाकिस्तान के खिलाफ (2012)
- बाबर आजम 151 रन नेपाल के खिलाफ (2023)
- यूनिस खान 144 रन हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ (2014)
- मुश्फिकर रहीम 144 रन श्रीलंका के खिलाफ (2018)
- शोएब मालिक 143 रन भारत के खिलाफ (2004)
बता दें कि विराट कोहली ने 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह मुकाबला अकेले अपने दम पर जिताया था। वनडे में यह विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर भी है। दो सितंबर को एक बार फिर एशिया कप में भारत पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होगी। ऐसे में इस मुकाबले पर भी सबकी नजरे होगी।
ये भी देखें: 5 खूंखार खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को पहला मैच जिताया, Team India को भयानक ‘डराया’