Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने सभी को चौंकाते हुए अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे ऑस्ट्रेलियाई फैंस सदमे में है, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि स्टार खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है। आज यानी गुरुवार को आईसीसी के ट्वीट ने सभी को चौंका दिया है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। वह अपनी टीम को कई खिताब भी जीता चुकी है, लेकिन अचानक संन्यास का ऐलान करने से फैंस को कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
‘कप्तान ने सिर्फ 31 साल में लिया संन्यास’
कप्तान मेग लैनिंग क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट से नहीं बल्कि पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया को दो आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप ट्रॉफी और पांच आईसीसी महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता चुकी है। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं। वह हमेशा से टीम के लिए एक बैक बोन की तरह रही है, बावजूद इसके उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान कर दिया है।
🚨 JUST IN: The Australia captain has bid farewell to international cricket.
Details 👇https://t.co/N8bx7qxLSd
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) November 8, 2023
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: न्यूजीलैंड के फेवर में सेमीफाइनल का समीकरण, श्रीलंका के खिलाफ बिना खेले भी कर सकेगा क्वालीफाई
‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाना मुश्किल फैसला’
लैनिंग ने कहा कि संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर जाने का निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि अब मेरे लिए सही समय है। मैं 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली रहा हूं, लेकिन मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है। टीम की सफलता के कारण ही आप खेल खेलते हैं, मैं जो हासिल कर पाई हूं उस पर मुझे गर्व है और इस दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी।
ये भी पढ़ें:- बेन स्टोक्स के बहाने हफीज ने साधा कोहली पर निशाना, माइकल वॉन ने कायदे से लगा दी ‘क्लास’
‘ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को धन्यबाद’
कप्तान ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार, अपने साथियों, क्रिकेट विक्टोरिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे उच्चतम स्तर पर मेरे पसंदीदा खेल को खेलने की अनुमति दी। मैं उन सभी प्रशंसकों को भी बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे पूरे अंतरराष्ट्रीय करियर में मेरा समर्थन किया है।