ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमी फाइनल मुकाबले में आज (16 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जिस टीम को जीत मिलेगी, उसे फाइनल का टिकट प्राप्त होगा। ऐसे में अहम मुकाबले से पूर्व बात बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में तो, वो कुछ इस प्रकार हैं-
वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत:
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे फॉर्मेट में अबतक कुल 109 मुकाबले खेले गए हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया को जहां 50 मुकाबलों में कामयाबी हाथ लगी है। वहीं अफ्रीकी टीम ने 55 मुकाबलों में बाजी मारी है। इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है, जबकि तीन मैच टाई हुए हैं।
Rivalries resume as two fabled foes clash for a spot in the #CWC23 Final 🏆#SAvAUS pic.twitter.com/53wq4CrVmd
— ICC (@ICC) November 16, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- VIDEO: जब विलेन बन गए मोहम्मद शमी, साथियों के साथ-साथ फैंस के झुक गए थे कंधे
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन:
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबतक कुल सात मैच हुए हैं। इस बीच दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा है। दोनों टीमों को क्रमशः तीन-तीन जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच टाई हुआ है।
वर्ल्ड कप 2023 में कैसा रहा दोनों टीमों का आमना-सामना:
लीग चरण का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 अक्टूबर को लखनऊ में खेला गया था। इस मैच में अफ्रीकी टीम 134 रन से मैदान मारने में कामयाब हुई थी। मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका ने सात विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 177 रन पर ढेर हो गई थी।