ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का आगाज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ था। कंगारू टीम को अपने शुरूआती दो मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले भारत के खिलाफ मुंह की खानी पड़ी। उसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका ने भी हराया। लगातार दो मुकाबलों में मिली शिकस्त के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट अंदाजा लगाने लगे थे कि इस बार कंगारुतेआम शायद ही सेमी फाइनल तक का सफर तय कर पाए, लेकिन जब टीम ने लय पकड़ी तो लगातार तीन जीत हासिल कर खिताब की प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड:
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में लगातार 350 प्लस का स्कोर बनाया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट के साथ-साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में लगातार तीन बार 350 प्लस का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
यह भी पढ़ें- IND Vs ENG: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ खराब हैं टीम इंडिया के आंकड़े, आपके हर सवाल का जवाब यहां
ऑस्ट्रेलिया का पिछले तीन मुकाबलों में स्कोर:
388/10 – बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला – 2023
399/8 – बनाम नीदरलैंड्स – दिल्ली – 2023
367/9 – बनाम पाकिस्तान – हैदराबाद – 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को पांच रन से मिली जीत:
धर्मशाला में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 388 रन बनाने में कामयाब हुई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 383 रन ही बना सकी। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रचिन रवींद्र (116) ने शतकीय पारी खेली। उनके अलावा जेम्स नीशम (58) और डेरिल मिचेल (54) ने अर्धशतक लगाया। इसके बावजूद कीवी टीम लक्ष्य से पांच रन से चूक गई।