---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: ‘पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए…’, दिग्गज गेंदबाज ने दिया ये बयान

नई दिल्ली: इस साल आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि इसका आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं फिलहाल इस पर फैसला टला हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एशिया कप शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था। इसका आयोजन इस साल सितंबर […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Feb 28, 2023 11:12
Share :
Asia Cup 2023 Harbhajan Singh
Asia Cup 2023 Harbhajan Singh

नई दिल्ली: इस साल आयोजित होने वाले एशिया कप को लेकर अटकलें तेज हैं। हालांकि इसका आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं फिलहाल इस पर फैसला टला हुआ है, लेकिन इस टूर्नामेंट के बारे में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। एशिया कप शुरू में पाकिस्तान को दिया गया था। इसका आयोजन इस साल सितंबर में निर्धारित किया गया था, लेकिन बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले अक्टूबर में घोषणा की थी कि एशिया कप का आयोजन तटस्थ स्थान पर होगा। उन्होंने ये भी कहा था कि भारत पाकिस्तान की यात्रा करेगा या नहीं इस पर सरकार फैसला लेगी। इस बीच भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है।

और पढ़िए संदीप लामिछाने को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हटाया ये बैन

---विज्ञापन---

हमें अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए

हरभजन सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा- “मुझे लगता है कि बीसीसीआई सही है। हमें अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहिए। हाल ही में कराची स्टेडियम के पास कुछ फायरिंग हुई थी। आप अपनी टीम को ऐसी जगह नहीं भेजना चाहते जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है।” ऐसी किसी भी जगह पर विचार नहीं किया जाना चाहिए जो खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा का मुद्दा हो।”

और पढ़िए‘पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए…’, दिग्गज गेंदबाज ने दिया ये बयान

---विज्ञापन---

यूएई में हो सकता है आयोजन

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट के सूत्रों ने बताया कि एशिया कप गतिरोध के समाधान में पाकिस्तान मेजबान बना रह सकता है और भारत को संयुक्त अरब अमीरात में अपने मैच खेलने की पेशकश की जा सकती है। इससे पहले 4 फरवरी को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की एक इमरजेंसी मीटिंग बहरीन में आयोजित की गई थी। पीसीबी प्रमुख नजम सेठी और जय शाह का आमना-सामना होने के बावजूद फिलहाल एशिया कप के आयोजन पर निर्णय टाल दिया गया है।

और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 27, 2023 10:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें