---विज्ञापन---

Asia Cup 2023: एशिया कप में किन खिलाड़ियों ने सबसे तेजी से जड़ा है शतक? टॉप 5 में कोहली समेत ये भारतीय शामिल

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में दो हफ्तें से भी कम का समय बचा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त 2023 को होगा वहीं इसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेले जाएगा। हर बार की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 19, 2023 13:16
Share :
Asia Cup 2023 Virat Kohli Shahid Afridi

Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में दो हफ्तें से भी कम का समय बचा है। वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त 2023 को होगा वहीं इसका खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को खेले जाएगा। हर बार की तरफ इस बार भी कई नए रिकॉर्ड्स बनेंगे और टूटेंगे। इसमें से सबसे तेजी से शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है जो कि इस बार टूट सकता है।

कई बार मैच जीताने के लिए केवल शतक बनाना ही काफी नहीं होता बल्कि इसे तेजी से हासिल करना होता है। एशिया कप में भी कई खिलाड़ियों ने ऐसा किया है। ऐसे में हम आपकों उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे तेजी से इस टूर्नामेंट में शतक जड़ा है।

---विज्ञापन---

Asia Cup में सबसे तेजी से शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

1. शाहिद अफरीदी

एशिया कप के इतिहास में सबसे तेजी से शतक पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी और तेज शतक की चर्चा हमेशा एक साथ होती रहती है। उन्होंने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 68 गेंदों में आतिशी गति से एक और शतक ठोक दिया था।

2. सनथ जयसूर्या

श्रीलंकाई बल्लेबाज सनथ जयसूर्या इस टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। एशिया कप के 2008 संस्करण में श्रीलंका के दिग्गज ने बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंदों में 100 रन बनाए।

---विज्ञापन---

3. सुरेश रैना

बाएं हाथ के बल्लेबाज, जिन्होंने अपने समय में भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम को हमेशा दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक बनाया, सुरेश रैना ने 2008 एशिया कप में 66 गेंदों पर 100 रन बनाए थे।

4. शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 के एशिया कप में सिर्फ 53 गेंदों पर 100 रन बनाकर धमाका कर दिया था। ये उनका इस लिस्ट में दूसरा तेज शतक है।

5. विराट कोहली

बल्लेबाजों की केवल कुछ ही विशिष्ट सूची हैं जिनमें विराट कोहली का नाम नहीं है, क्योंकि वह अभूतपूर्व हैं। उन्होंने 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 100 रन बनाए थे और इस लिस्ट में अपना नाम जोड़ा था।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 19, 2023 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें