---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup में धमाल मचाने को तैयार हैं Virat Kohli, सोशल मीडिया पर शेयर की खास जानकारी

Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार वनडे फॉर्मेंट में हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया भी तैयारियों में जुट गई है। टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली भी अब एशिया कप की […]

Author Edited By : Arpit Pandey Updated: Aug 24, 2023 15:02
Virat Kohli travels to mumbai

Asia Cup 2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। इस बार वनडे फॉर्मेंट में हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, जिसके लिए टीम इंडिया भी तैयारियों में जुट गई है। टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली भी अब एशिया कप की तैयारियों में जुट गए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास जानकारी शेयर की है।

विराट ने शेयर किया यो-यो स्कोर

विराट कोहली विश्व क्रिकेट के सबसे फिट प्लेयरों में गिने जाते हैं। उन्होंने एशिया कप से पहले सोशल मीडिया पर अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा ‘ खतरनाक स्तर का यो-यो टेस्ट खत्म करने की खुशी। अब यह 17.2 हो गया है।’ यानि कोहली ने अपना टाइम ट्रायल बढ़ा दिया है। खास बात यह भी है कि विराट ने यह स्टोरी शेयर करके सबको चौंका भी दिया है।

---विज्ञापन---

विराट के ऊपर दारमोदार

विराट कोहली के ऊपर इस बार एशिया कप में टीम इंडिया को खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी। क्योंकि टीम इंडिया लंबे समय से आईसीसी का खिताब नहीं जीत पाई है। ऐसे में किंग कोहली के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। बताया जा रहा है कि जल्द ही टीम इंडिया का अभ्यास सत्र भी शुरू होगा।

बता दें कि यो-यो टेस्ट एक तरह से टीम इंडिया में सिलेक्शन के लिए फिटनेस टेस्ट माना जाता है। जिसे हर खिलाड़ी को पास करना जरूरी होता है। यह प्रक्रिया लंबे समय से टीम इंडिया में चल रही है। विराट कोहली यो-यो टेस्ट में सबसे आगे माने जाते हैं। क्योंकि वह सबसे फिट प्लेयरों में शामिल हैं।

30 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप  

बता दें कि इस बार एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है। एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। हालांकि टीम इंडिया अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी।

ये भी देखें: Team India के सामने 3 महीनों में है 3 बड़ा बड़े पड़ाव, जानिए कैसे जीत सकते हैं World Cup

First published on: Aug 24, 2023 02:11 PM

संबंधित खबरें