---विज्ञापन---

Ashes 2023: शतक जड़ते ही उस्मान ख्वाजा ने लगाई दौड़, हवा में उछाला बल्ला, देखें जश्न का वीडियो

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया। ख्वाजा ने 198 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। इसके बाद उनका सेलिब्रेशन भी बेहद खास रहा। जिसका वीडियो […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 10, 2023 14:43
Share :
Ashes 2023 Usman Khwaja celebration

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शतकीय पारी से सभी का दिल जीत लिया। ख्वाजा ने 198 गेंदों पर अपना शतक जड़ा। इसके बाद उनका सेलिब्रेशन भी बेहद खास रहा। जिसका वीडियो हर तरफ वायरल है।

ख्वाजा ने खास अंदाज में किया सेलिब्रेट

एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने 198 गेंदों पर शतक लगाया।यह उनके करियर का 15वां टेस्ट शतक है और इंग्लैंड के खिलाफ उनका यह चौथा टेस्ट शतक है। इसके अलावा उन्होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढ़ेंः WC Qualifiers 2023: आज से शुरू होगा वर्ल्ड कप क्वालिफायर्स का रोमांच, 2 स्पॉट के लिए भिड़ेंगी 10 टीमें

शतक जड़ने के बाद वे पहले मैदान पर दौड़े उसके बाद उन्होंने जोश-जोश में बल्ला भी हवा में उछाल दिया। हालांकि ये किसी को भी नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने जनता का आभार जताया और अपने टीम के खिलाड़ियों को देख कर मुस्कुराए।

ख्वाजा ने संभाल रखी पारी

दरअसल इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने 393 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के जो रूट ने शतक जड़ा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने आए। वॉर्नर 9 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन ख्वाजा ने मजबूत से छोर संभाले रखा। वे अभी भी 126 रनों पर खेल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन के अंत तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jun 18, 2023 09:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें