Ashes 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 जून 2023 से खेला जाएगा। मैच इंग्लैंड के एगबेस्टन में खेला जाएगा। मैच से पहले जहां ऑस्ट्रे्लिया की टीम में कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। इनमें से रिटायरमेंट से वापस लौटे मोईन अली को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिनसन पूरी तरह से फिट हो गए हैं और आयरलैंड टेस्ट में बाहर रहने के बाद उनकी भी वापसी हुई है।
ये खिलाड़ी संभालेंगे बल्लेबाजी की कमान
इंग्लैंड द्वारा घोषित की गई प्लेइंग 11 के मुताबिक पहले टेस्ट मैच में बेन डकेट और जैक क्राउली ओपनर होंगे। इसके अलावा पिछले दिनों दोहरा शतक बनाने वाले ओली पोप तीसरे नंबर पर होंगे। मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी जो रूट और हैरी ब्रूक्स के उपर होगी। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर के तौर पर होंगे। वहीं विकेटकीपिंग जॉन बेयरस्टो करने वाले हैं। वहीं इसके बाद ऑलराउंडर मोईन अली बल्लेबाजी करने उतरेंगे।
इन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी टीम
इंग्लैंड की पिचों पर तेज गेंजबाजों का जलवा रहता है। ऐसे में इंग्लैंड ने अपनी टीम में जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन को रखा है। बेन स्टोक्स गेंदबाजी करने वाले हैं। वे गेंदबाजी के चौथे विकल्प होंगे।
Ashes 2023: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
बेन डकेट, जैक क्राउली, ओली पोप जो रूट, हैरी ब्रूक्स, मोईन अली, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रोबिन्सन।