नई दिल्ली: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज 2023 के दूसरे मैच के लिए मोईन अली को बाहर कर जोश टंग को जगह दी है। दूसरे टेस्ट के पहले दिन टंग ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स के होश उड़ा डाले। टंग ने पहले 17 रन बनाकर खेल रहे उस्मान ख्वाजा को बोल्ड मारा, इसके बाद उन्होंने घातक गेंद पर सेट बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
घातक इनस्विंगर पर बीट हुए वॉर्नर
ये नजारा 30वें ओवर में देखने को मिला। 87 गेंदों में 8 चौके-1 छक्का ठोक 66 रन बनाकर खेल रहे वॉर्नर इंग्लैंड के लिए सिरदर्द बनते जा रहे थे। इतने में टंग इस ओवर की पांचवीं गेंद डालने आए। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर के लिए अराउंड द विकेट गेंद डाली। जैसे ही इस बॉल ने टप्पा खाया, ये इतनी घातक इनस्विंगर बनी कि इससे पहले वॉर्नर कुछ समझ पाते वे बुरी तरह बीट हुए और गेंद बीचों-बीच रखी गिल्लियां बिखेरते हुए बाहर निकल गई। वॉर्नर इस शानदार गेंद को देख स्तब्ध रह गए। टंग का ये एशेज में सिर्फ दूसरा विकेट था।
Warner GONE! 🤩
S̶t̶u̶a̶r̶t̶ ̶B̶r̶o̶a̶d̶ Josh Tongue gets his man! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/3sw6FSU2To
---विज्ञापन---— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2023
सही साबित हुआ स्टोक्स का फैसला
कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे टेस्ट में जोश टंग को खिलाने का फैसला लिया, यह सही साबित हुआ। स्टोक्स ने एक दिन पहले कहा था कि वह मार्क वुड को खिलाना चाहते थे, लेकिन उनकी ड्यूरेबिलिटी पर संदेह के कारण उन्हें जोश टंग को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा। पिछले हफ्ते एजबेस्टन में पहले टेस्ट में दो विकेट से हारने वाली टीम में टंग एकमात्र बदलाव हैं। उन्होंने मोईन अली की जगह ली है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स की पिच पर एक सीम अटैक लेने का फैसला लिया है। खास बात यह है कि 25 साल के इस खिलाड़ी ने 1 जून 2023 को लॉर्ड्स के इसी मैदान पर डेब्यू किया था। आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए थे। स्कोर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के 2 विकेट 96 रन पर गिर गए हैं।