---विज्ञापन---

अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचा दिया गदर, 6 मैचों में छू लिया डबल फिगर

Arjun Tendulkar: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक गोवा की ओर से 6 मैच खेले हैं।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 26, 2023 20:28
Share :
Arjun Tendulkar Bowling syed mushtaq ali trophy
Arjun Tendulkar Bowling syed mushtaq ali trophy

Arjun Tendulkar: क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर लगातार निखरते जा रहे हैं। इस साल मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने 4 मैचों में 3 विकेट चटकाए थे। अब वे एक बार फिर गदर मचाते नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अर्जुन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक गोवा की ओर से 6 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 10 विकेट निकाले हैं। रांची में 16 अक्टूबर को उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी का आगाज किया। आंध्र प्रदेश के खिलाफ उन्होंने 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

किफायती गेंदबाजी की

इसके बाद मणिपुर के खिलाफ 27 रन देकर 2 विकेट झटके। हालांकि तीसरे मैच में गुजरात के खिलाफ उन्होंने ज्यादा रन लुटाए, लेकिन 2 विकेट भी लिए। उन्होंने इस मैच में 57 रन दिए। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अर्जुन ने किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन दिए।

---विज्ञापन---

इसके बाद रेलवेज के खिलाफ एक बार फिर अर्जुन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 50 रन देकर 2 विकेट झटके। इस मैच में उन्होंने 17 रन भी बनाए। जबकि पंजाब के खिलाफ 25 अक्टूबर को खेले गए मैच में अर्जुन ने 31 रन देकर 1 विकेट निकाला। गोवा का अगला मुकाबला सौराष्ट्र के खिलाफ 27 अक्टूबर को होगा। इसमें एक बार फिर अर्जुन का प्रदर्शन देखने लायक होगा। इससे पहले अर्जुन ने लिस्ट ए मैचों में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वह देवधर ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेले थे।

ये भी पढ़ें: World Cup 2023: क्या सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई इंग्लैंड? श्रीलंका की जीत से रोचक हुई अंतिम-4 की जंग

---विज्ञापन---

अब तक किया शानदार प्रदर्शन

ओवरऑल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास के 7 मैचों में 12 विकेट, लिस्ट ए के 9 मैचों में 11 और टी-20 के 19 मैचों में 25 विकेट निकाले हैं। जबकि बल्लेबाजी की बात की जाए तो फर्स्ट क्लास के 7 मैचों में 223, लिस्ट ए के 9 मैचों में 25 और टी-20 के 19 मैचों में 51 रन बनाए हैं। बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर को कभी स्टार किड कहकर ट्रोल किया जाता था, हालांकि अब उनकी प्रतिभा लगातार निखर रही है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 26, 2023 08:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें