---विज्ञापन---

World Cup 2023: सेमीफाइनल की रेस से अब 5 टीमें बाहर! अफगानिस्तान ने काटा श्रीलंका का पत्ता

World Cup 2023: सेमीफाइनल की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझती जा रही है। अब तक 5 टीमें विश्व कप से बाहर हो चुकी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Oct 31, 2023 08:21
Share :
AFG won vs SL 5 teams out of semifinal 5 team in race know equation odi World Cup 2023
विश्व कप 2023।

ODI World Cup Semi Final Race: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल की गुत्थी थोड़ी और सुलझा दी है। पहले सेमीफाइनल के रेस में 6 टीमें थी, लेकिन अब एक और टीम सेमीफाइनल की रेस से करीब-करीब बाहर ही हो गया है। श्रीलंका 6 में से सिर्फ 2 मुकाबला ही जीत सकी है, पिछले दिन अफगानिस्तान ने श्रीलंका को एकतरफा मुकाबला हराकर सेमीफाइनल की रेस उसका पत्ता ही काट दिया है। ऐसे में अब सिर्फ 5 टीमें रेस में है।

अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार

अफगानिस्तान इस विश्वकप शानदार प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में 6 मुकाबले होने के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी उम्मीद बरकरार है। अफगानिस्तान को 6 मैचों में से 3 में जीत मिली है। अपनी तीसरी जीत के साथ वह पांचवी टीम बन गई है, जो वर्तमान में भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है। श्रीलंका 6 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाया है, ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीद पर भी पानी फिरता दिख रहा है। हालांकि यह अभी तक कन्फर्म नहीं हुआ है, लेकिन इसकी अपार संभावना है की अब श्रीलंका सेमीफाइनल में प्रवेश नहीं कर पाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- AFG vs SL: अफगानिस्तान की जीत पर फिर जमकर नाचे इरफान पठान, इस बार हरभजन सिंह ने भी दिया साथ

ये 5 टीमें सेमीफाइनल की रेस से हुई बाहर

सेमीफाइनल की रेस से अब तक 5 टीमें ऐसी है जो करीब-करीब बाहर हो चुकी है, जिसमें श्रीलंका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड और बांग्लादेश है। दूसरी ओर 5 टीमें है जिसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है, इसमें भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या अफगानिस्तान वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में प्रवेश कर पाएंगे या फिर नहीं।

---विज्ञापन---

HISTORY

Written By

Abhinav Raj

First published on: Oct 31, 2023 08:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें