Abhishek Nayar On Shreyas Iyer: दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पीठ की दर्द और फिटनेस से जूझ रहे हैं। अय्यर को फिटनेस के चलते 2023 आईपीएल से दूर रहना पड़ा था। इसके साथ ही भारतीय बल्लेबाज एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मैच से भी अनुपस्थित रहे। अब, उनके फिटनेस को लेकर पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने बयान दिया है।
अभिषेक नायर ने कही ये बातें
जियो सिनेमा पर अभिषेक नायर ने अय्यर की फिटनेस पर बात की। उन्होंने कहा, “आपको अच्छे खिलाड़ियों के साथ धैर्य रखना होगा और मैं यह कहता रहता हूं कि ‘फॉर्म अस्थायी है और क्लास स्थायी है’। श्रेयस के पास वह क्लास है। उन्होंने यह दिखाया है और अच्छा प्रदर्शन भी किया है।”
नायर ने अय्यर की फिटनेस के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह महत्वपूर्ण है कि वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है या नहीं, उनका शरीर एक के बाद एक मैच खेलने के तैयार है या नहीं।”
यह भी पढ़ेंः बाबर-शाहीन के बीच अनबन की खबरों पर ये क्या बोल गए AB de Villiers, पाकिस्तानी फैन्स को लग सकता है बुरा
उन्होंने आगे कहा “हम सभी जानते हैं कि श्रेयस अय्यर जैसा खिलाड़ी मध्यक्रम में भारतीय परिस्थितियों में स्पिन के खिलाफ जवाबी हमला कर सकता है।”
Shreyas Iyer की वापसी से भारतीय टीम होगी मजबूत
क्रिकेट जगत अय्यर की जल्द वापसी का इंतजार कर रहा है। बल्लेबाज अय्यर को वर्ल्ड कप 2023 के साथ-साथ उससे पहले होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है। हालांकि, अभी भी संशय बना हुआ है कि श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे या नहीं। अगर अय्यर की वापसी होती है तो भारतीय टीम और मजबूत होगी।