Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

Ashes ball-change controversy: एशेज में बॉल बदलने पर विवाद, ख्वाजा बोले-बदली गई गेंद अलग थी, पोंटिंग ने कर दी जांच की मांग

Ashes ball-change controversy: एशेज 2023 का अंत विवाद के साथ हुआ है। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में बॉल बदलने को लेकर विवाद हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गेंद को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बदली गई गेंद पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह गेंद वैसी नहीं थी […]

Ashes ball-change controversy: एशेज 2023 का अंत विवाद के साथ हुआ है। ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में बॉल बदलने को लेकर विवाद हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी गेंद को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने बदली गई गेंद पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह गेंद वैसी नहीं थी जैसी हम खेल रहे थे।

‘ये गेंद बल्ले पर जोर से लग रही थी’

उस्मान ख्वाजा ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं सीधे अंपायर के पास गया और बताया कि यह गेंद वैसी नहीं दिखती जैसी हम खेल रहे थे। ये गेंद बल्ले पर जोर से लग रही है। मैंने हर बार नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी की शुरुआत की है। मैंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है आप एक पुरानी गेंद से बिल्कुल नई गेंद पर चले गए हैं।’

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

रिकी पोंटिंग ने उठाए सवाल

बॉल विवाद को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से जांच की मांग की है। पोंटिंग का मानना है कि बदले हुए गेंद से इंग्लैंड के गेंदबाजों को फायदा मिला। अंपायर जोएल विल्सन और कुमार धर्मसेना ने 37वें ओवर की पहली बॉल के बाद गेंद बदल दी। उनका मानना था कि मार्क वुड द्वारा उस्मान ख्वाजा के हेलमेट पर बाउंसर मारने के बाद यह गेंद अपने आकार से बाहर हो गई। दूसरे दिन दोपहर में गेंद बदलने के बाद केवल 11 गेंदें और फेंकी जा सकीं। पहले इस्तेमाल की गई गेंद की तुलना में नई बॉल पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खेलने में परेशानी हुई।

जांच होनी चाहिए

पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा- मेरी सबसे बड़ी चिंता उस गेंद की स्थिति में बड़ी विसंगति है जिसे बदलने के लिए चुना गया था। दुनिया में ऐसा कोई तरीका नहीं है जिससे आप उन दो गेंदों को देख सकें। फिर किसी भी तरह से उसकी तुलना कर सकें। यदि आप गेंद बदलने जा रहे हैं, तो जितना संभव हो सके उस स्थान के करीब लाएं जहां से आप इसे बदल रहे हैं। अब यदि आप उस बॉक्स में देखें, तो बहुत अधिक पुरानी स्थिति वाली गेंदें नहीं थीं। कुछ पुरानी गेंदों को उठाया गया, अंपायरों ने उन पर गौर किया और वापस रख दिया। पूर्व कप्तान ने गेंद बदलने की जांच की मांग की।

पांचवें दिन बदल गया मैच

ऑस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन 38 ओवर में बिना किसी नुकसान के 135 रन बना लिए थे। डेविड वॉर्नर और ख्वाजा जमकर रन बना रहे थे। लेकिन पांचवें दिन खेल बदल गया। क्रिस वोक्स ने बदली हुई गेंद से घातक गेंदबाजी की। 42वें ओवर में डेविड वॉर्नर और फिर 44वें ओवर में उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया। इसके बाद लगातार ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरते गए। ऑस्ट्रेलिया 384 रनों के टारगेट का पीछा करने में असफल रही और 49 रनों से टेस्ट हार गई।

 

(www.simpleeverydaymom.com)


Topics:

---विज्ञापन---