FIFA World Cup 2022: कुछ ही देर में FIFA World Cup 2022 का फाइनल मैच अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा। दीपिका पादुकोण वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण करने जबकि क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्मेंस के लिए नोरा फतेही कतर पहुंच चुकी हैं। वहीं शाहरुख खान, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह कतर लाइव मैच देखने पहुंचे हैं।
[caption id="attachment_111510" align="alignnone" ] nora fatehi[/caption]
औरपढ़िए - FIFA World Cup 2022: फाइनल में मेसी का जलवा, हवा को चीर दागा तूफानी गोल, तालियों से गूंज उठा स्टेडियम, देखें वीडियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके अलावा फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अनन्या पांडे, शनाया कपूर, करिश्मा कपूर, मौनी रॉय, संजय कपूर, चंकी पांडे और मानुषी छिल्लर के भी नजर आने की संभावना है। जहां कार्तिक आर्यन ने भी कतर की बोर्डिंग पास की तस्वीरें शेयर सोशल मीडिया पर शेयर की है। वहीं, ईशान खट्टर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 लाइव देखने कतर जा रहे हैं।
औरपढ़िए - FIFA World Cup 2022: शाहरुख खान ने पूछा- कौन हैं फुटबॉल के पठान? वेन रूनी ने लिया 41 साल के फुटबॉलर का नाम
[caption id="attachment_111511" align="alignnone" ] dipika padhukon[/caption]
जानकारी के मुताबिक अर्जुन कपूर और वरुण धवन अर्जेंटीना की टीम को सपोर्ट कर रहे है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अर्जेंटीना की टीम को सपोर्ट करने वाले तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इसके अलावा अन्य बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी अपनी-अपनी टीम को सपोर्ट कर रहें हैं।
औरपढ़िए -खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंऔरपढ़िए–FIFA World Cup 2022 सेजुड़ी खबरें यहाँपढ़ें