नई दिल्ली: बिग बैश लीग में आज एक इतिहास बन गया। सिडनी थंडर्स टीम मात्र 15 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी20 क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने कहर मचा दिया और सिडनी थंडर्स को 15 रन पर सिमेट दिया। बिग बैश के पांचवें मैच में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए। जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम महज 15 रनों पर ढेर हो गई।
कैच नहीं कमाल का कैच है
मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी के साथ फील्डिंग भी कमाल की रही। थॉर्नटन की गेंद पर रोसौव शॉर्ट ने कमाल की कैच पकड़ी। इस कैच को देखकर आप रिप्ले देखे बिना नहीं रह पाएंगे। बाहर जाती एक छोटी गेंद को कट करने की कोशिश में बल्लेका एज लगा। गेंद तेजी से स्लिप के उपर से निकल रही थी। लेकिन स्लिप में खड़े रोसौव शॉर्ट ने एक हाथ से हवा में तैरकर एक अदभुत कैच पकड़ लिया।
और पढ़िए – PAK vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका, सेंचुरी ठोकने वाला बल्लेबाज हुआ बाहर
The replay you've all been waiting for… #BBL12 #StrikeShow pic.twitter.com/IHeDDi54vU
---विज्ञापन---— Adelaide Strikers (@StrikersBBL) December 16, 2022
हेनरी थॉर्नटन 5 बल्लेबाजों को किया आउट
सिडनी थंडर्स की टीम में बहुत बड़े नाम थे। जैसे एलेक्स हेल्स, डेनियल सैम्स, राइली रूसो, क्रिस ग्रीन। इसके अलावा भी नामी खिलाड़ी टीम में मौजूद थे, लेकिन एडिलेड स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी ने सभी के छक्के छुड़ा दिए। बिग बैश लीग में Adelaide Strikers के एक तेज गेंदबाज ने तबाही मचा दी है। हेनरी थॉर्नटन 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनया।
और पढ़िए – IND vs BAN: क्या बांग्लादेश बना सकता है 513 रन? कुलदीप यादव के जवाब ने लूट ली महफिल
15 रन और 10 विकेट
एडिलेड स्ट्राइकर्स में वैसे तो सबसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों में शामिल अफगानिस्तान के राशिद खान भी थे। मगर उनकी जरूरत ही नहीं पड़ी क्योंकि शुरुआत में आए दो गेंदबाजों ने ही मैच जीता दिया। हेनरी थोर्नटन ने 5 विकेट तो वेस आगर ने 4 विकेट लिए। साथ ही पहला ओवर फेंकने आए मैट शॉर्ट ने एक विकेट लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By