नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने अपने इंस्टा बायो से क्रिकेटर शब्द हटा लिया है। उनके ऐसा करते ही सोशल मीडिया का अटकलें लगने लगी कि भुवी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। उनके आधिकारिक हैंडल के बायो पर इंडियन लिखा हुआ है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कथित तौर पर अपने बायो से ‘क्रिकेटर’ शब्द हटा दिया है। इससे सोशल मीडिया पर कुछ प्रशंसकों ने अनुमान लगाया है कि खिलाड़ी ने शायद संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। हालांकि इसमें सच्चाई कितनी है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) July 28, 2023
---विज्ञापन---
एक यूजर ने लिखा, भुवनेश्वर कुमार के बायो पर अपनी टिप्पणी दी।
Bhuvneshwar Kumar changed his bio from Indian cricketer🇮🇳 to Indian🇮🇳 pic.twitter.com/XLKIdcFKO3
— Gaurav Agarwal (@7Gaurav8) July 27, 2023
गौरतलब है कि भुवनेश्वर ने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल नवंबर में खेला था। यह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच था। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सभी 14 मैच खेले। 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के बाद से भुवनेश्वर ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मैच खेले हैं। भुवनेश्वर भी सबसे लंबे प्रारूप में एक उपयोगी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 29 पारियों में 22 से अधिक की औसत और तीन अर्द्धशतक के साथ 552 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 63 रन है।