---विज्ञापन---

वाइड समझकर बल्लेबाज ने छोड़ दी गेंद, गिल्लियां उड़ा गई ‘स्पिन ऑफ द सेंचुरी’, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से गजब नजारे देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड में खेली जा रहे काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला है। एक गेंदबाज की ऑफ स्पिन देख दुनिया दंग है। यूं तो इंग्लैंड की पिच तूफानी […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 3, 2022 11:55
Share :
Simon Harmer
Simon Harmer

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान से गजब नजारे देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर कर देते हैं। एक ऐसा ही नजारा इंग्लैंड में खेली जा रहे काउंटी क्रिकेट में देखने को मिला है। एक गेंदबाज की ऑफ स्पिन देख दुनिया दंग है। यूं तो इंग्लैंड की पिच तूफानी गेंदबाजों के लिए जानी जाती हैं, लेकिन अब स्पिनर ने इस पिच पर कमाल कर दिया है।

अभी पढ़ें – Mankading: ‘वे हमेशा खेलते हैं विक्टिम कार्ड’ अश्विन ने दीप्ति शर्मा की आलोचना करने वालों को दिया करारा जवाब

---विज्ञापन---

‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ 

कुछ समय पहले इंग्लैंड के लेग स्पिनर मैट पार्किंसन ने ऐसी गेंद फेंकी थी जो ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’ को चुनौती देती दिखी, वहीं अब साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइम हार्मर की कमाल गेंदबाजी से दुनिया दंग है। हार्मर ने काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन-1 में एसेक्स के लिए गेंदबाजी करते हुए नॉर्थेंप्टनशायर के खिलाफ ऐसी गेंद फेंकी कि इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी माना जा रहा है। इसे शेन वॉर्न की मशहूर बॉल ऑफ द सेंचुरी का काउंटी वर्जन कहा जा रहा है।

इस तरह टकराई गेंद 

हार्मर विल यंग के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। विल 53 गेंदों में 30 रन बनाकर साझेदारी जमाने की कोशिश में थे। विल इस ओवर में चौका जमा चुके थे और उनकी टीम को जीत के लिए 149 रनों की जरूरत थी। अब हार्मर जैसे ही इस ओवर की पांचवीं गेंद करने आए उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर गेंद को पिच कराया। विल समझे कि गेंद ऑफ से बाहर निकल जाएगी, ऐसे में उन्होंने अपने दोनों हाथ ऊपर किए और बॉल को छोड़ना चाहा, लेकिन ये क्या?

अभी पढ़ें Road Safety World Series: सचिन तेंदुलकर की इंडिया लीजेंड्स ने जीता खिताब, फाइनल में श्रीलंका को 33 रनों से हराया

हार्मर की गेंद टप्पा खाकर इस तरह स्पिन हुई और विकेटों से जा टकराई कि विल बस देखते ही रह गए। ये गेंद मिडल स्टंप से टकराई और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये नजारा देख सब दंग रह गए। यह हार्पर के बेहतरीन स्पेल की बदौलत मैच के चौथे दिन एसेक्स को 47 रन से जीत मिली। हार्पर ने दूसरी पारी में छह विकेट चटकाए। जीत के लिए 211 रनों का पीछा कर रही नॉर्थेंप्टनशायर की टीम कातिलाना स्पिन के आगे सिर्फ 163 रनों पर ही ढेर हो गई।

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 01, 2022 10:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें