---विज्ञापन---

Badminton की नई स्टार उन्नति हुड्डा, जूनियर चैंपियनशिप में रचा इतिहास

नई दिल्ली: भारत की नई स्टार उन्नति हुड्डा ने जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाल मचा दिया है। बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर-17 महिला एकल फाइनल में जापान की मियोन योकूची को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं। सेमीफाइनल में जापान की मियोन योकोची को 21-8, 21-17 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 5, 2022 12:17
Share :

नई दिल्ली: भारत की नई स्टार उन्नति हुड्डा ने जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाल मचा दिया है। बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप के अंडर-17 महिला एकल फाइनल में जापान की मियोन योकूची को सीधे गेम में हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय बन गईं हैं। सेमीफाइनल में जापान की मियोन योकोची को 21-8, 21-17 से हराया।

और पढ़िए ‘वो निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाने वाले हैं’…विश्वकप 2023 को लेकर DK ने दिया बड़ा बयान

---विज्ञापन---

अंडर-15 एकल खिलाड़ी अनीश थोप्पानी और अर्श मोहम्मद और संस्कार सारस्वत की अंडर-17 पुरुष युगल जोड़ी ने भी फाइनल में प्रवेश करने के लिए शानदार जीत दर्ज की। शीर्ष वरीय उन्नति ने एक बार फिर उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मैच को सीधे सेटों में अपने नाम किया।

अर्जुन एमआर-चिराग शेट्टी (2013) और कृष्णा प्रसाद गरगा-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (2015) की पुरुष युगल जोड़ी ने टूर्नामेंट में अंडर-17 वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीते हैं। अर्श और संस्कार की फॉर्म में चल रही जोड़ी ने भी चीनी ताइपे के ची-रुई चिउ और शाओ हुआ चिउ के खिलाफ इसी तरह का दबदबा दिखाते हुए अंडर-17 पुरुष युगल फाइनल में 21-15, 21-19 से एकतरफा जीत दर्ज की।

---विज्ञापन---

और पढ़िए Happy Birthday Shikhar Dhawan: विकेटकीपर के तौर पर शुरू किया करियर, अपनी मेहनत के दम पर धवन ऐसे बने टीम इंडिया के ‘गब्बर’

अंडर-15 सिंग्लस में अनीश थोप्पानी फाइनल में पहुंच गए। सेमीफाइनल में अनीश ने एक सेट से पिछड़ने के बाद सनसनीखेज वापसी की और चीनी ताइपे के दूसरे वरीय ली यू-जुई को 18-21, 21-12, 21-12 से हराया। फाइनल में अनीश का सामना चीनी ताइपे के चुंग-सियांग यिह से होगा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 04, 2022 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें