---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

नई दिल्ली: भारत के प्राइम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो टीम इंडिया को चिंता में डालने वाली हैं। एशिया कप से बाहर होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है। जानकारी […]

Author Edited By : Gyanendra Sharma Updated: Aug 13, 2022 11:25

नई दिल्ली: भारत के प्राइम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं वो टीम इंडिया को चिंता में डालने वाली हैं। एशिया कप से बाहर होने के बाद अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी उनके खेलने पर सस्पेंस है। जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह को साल 2019 की एक पुरानी चोट परेशान कर रही है।

पुरानी चोट बनी समस्या

---विज्ञापन---

टी20 वर्ल्ड कप दो महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। हालांकि बुमराह को चोट से उबरने में अभी काफी समय लग सकता है। उनकी चोट को लेकर BCCI भी नजर रखे हुए है। इन्साइड स्पोर्ट्स को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बुमराह के फिटनेस संबंधित मामले में बताया है कि ये एक चिंता का विषय है। लेकिन उनकी रिकवरी के लिए बोर्ड उन्हें उच्च कोटी कि चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगा। समस्या यह है कि यह उनकी चोट पुरानी है और यही चिंता का विषय है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए हमारे पास सिर्फ 2 महीने बचे हैं और उन्हें यह चोट सबसे खराब समय में लगी है।

और पढ़िएमैदान में फिर दिखेगी दादा की दादागिरी, ईडन गार्डन्स पर वर्ल्ड-11 से भिड़ेंगे इंडिया के महाराजा, देखें टीम

---विज्ञापन---

गेंदबाजी में अनुभव की कमी
जसप्रीत बुमराह अगर फिट नहीं होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये झटका होगा। बुमराह टीम की गेंदबाजी की धुरी हैं। टीम में भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है। हर्षल पटेल का भी चोट के चलते एशिया कप स्क्वॉड में चयन नहीं हुआ है।

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

और पढ़िए – भारत के खिलाफ मैच से पहले घबराए बाबर आजम! प्रेशर को लेकर कही ये बात

 

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

First published on: Aug 12, 2022 05:13 PM

संबंधित खबरें