---विज्ञापन---

AUS vs SA: रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी…जो बोला अगली गेंद पर वहीं हुआ, देखें वीडियो

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच आज गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। गाबा की उछाल और गति से भरी पिच पर अफ्रीका की टीम पहली इनिंग में मात्र 152 […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Dec 17, 2022 17:30
Share :

AUS vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच आज गाबा में खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मेहमान साउथ अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। गाबा की उछाल और गति से भरी पिच पर अफ्रीका की टीम पहली इनिंग में मात्र 152 पर ऑलउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं।

रिकी पोंटिंग का कॉमेंट्री एपिसोड

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग कॉमेंट्री कर रहे हैं। अपनी क्रिकेट सेंस के लिए जाने जाने वाले रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी एक बार फिर से सही साबित हुई। पोंटिंग ने कहा कि अगली गेंद पर बल्लेबाज बड़ा शॉट खेलेगा, बिलकुल वैसा ही हुआ।

---विज्ञापन---

और पढ़िएIND vs BAN: 24 साल के Zakir Hasan ने डेब्यू मैच में ठोका शतक, बांग्लादेश के लिए कर दिया ये बड़ा कारनामा

और पढ़िए IPL 2023: मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली, कब शुरू होगा IPL, यहां पढ़ लीजिए A टू Z जानकारी

जो बोला वही हुआ

मार्को जानसन बल्लेबाजी कर रहे थे। नाथन लायन गेंदबाजी कर रहे थे। रिकी पोंटिंग ने कॉमेंट्री में बोला कि बैटर पर दवाब बना हुआ है। फील्डर भी अंदर हैं, ऐसे में जानसन बड़ा शॉट के लिए जाएंगे। हुआ भी ऐसा ही जानसन ने लायन की गेंद पर आगे निकल कर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन गेंद उपर खड़ी हो गई। ग्रीन ने एक आसान सा कैच पकड़ा।

अफ्रीका की शुरुआत बहुत ही खराब रही। 27 रन के भीतर चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। अफ्रीकी टीम की ओर से कैइल वेरेन्ने ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

First published on: Dec 17, 2022 02:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें