---विज्ञापन---

Asian Games Medals: भारत ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड, लगा दी मेडलों की झड़ी

Asian Games Medals: चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का जलवा कायम है। तीरंदाजी में भारत ने आज गोल्ड अपने नाम करके एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। अपना ही पिछला रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया है। ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने भारत के खाते में गोल्ड दे दिया है। इसी के साथ […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 4, 2023 11:59
Share :
asian games 2023, asian games, Jyothi Surekha Vennam, Ojas Deotale,
Image Credit: Google

Asian Games Medals: चीन में आयोजित एशियन गेम्स में भारत का जलवा कायम है। तीरंदाजी में भारत ने आज गोल्ड अपने नाम करके एक खास रिकॉर्ड बना दिया है। अपना ही पिछला रिकॉर्ड भारत ने तोड़ दिया है। ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने भारत के खाते में गोल्ड दे दिया है। इसी के साथ एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023)  में भारत ने 71 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। 71 मेडल के साथ ही भारत ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें- ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मिशन की शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

---विज्ञापन---

भारत कर रहा है कमाल का प्रदर्शन

पिछले सीजन यानी साल 2018 में भारत ने 70 मेडल अपने नाम किए थे। और इस सीजन भारत ने 71 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। साल 2018 में भारत ने 16 गोल्ड अपने नाम किए थे। वहीं भारत अभी तक 16 गोल्ड जीत चुका है। अभी इस टूर्नामेंट में कई इवेंट का होना बाकी है। आज भारत के लिए नीरज चोपड़ा भी अपना दम दिखाएंगे। तो उम्मीद की जा सकती है कि भारत के लिए और भी मेडल आ सकते हैं। टारगेट की बात करें तो भारत 100 से ज्यादा मेडल अपने नाम करने के लिए जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Gold Buying Tips : क्यों नहीं खरीदना चाहिए बिना हॉलमार्क का सोना, कैसे करें पहचान ?

---विज्ञापन---

ऐसा रहा आज का मुकाबला

आज के मुकाबले की बात करें तो ज्योति वेन्नम और ओजस देवताले ने कमाल का खेल दिखाया। दोनों ने मिलकर 159 का स्कोर बनाया। वहीं दूसरी तरफ कोरिया के 158 का स्कोर ही बना सके थे. क्वार्टरफाइनल की बात करें तो दोनों ही खिलाड़ियों ने मोहम्मद जुवैदी बिन माजुकी और फातिन नूरफतेहाह मेट सालेह को हराया था। कल उम्मीद की जा रही थी कि दोनों ही गोल्ड भारत को दिलाएंगे। और हुआ भी वही। भारत इस एशियन गेम्स 2023 ((Asian Games 2023)) में शानदार प्रदर्शन करके पदकों का शतक अपने नाम करना चाहेगा।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 04, 2023 11:59 AM
संबंधित खबरें