---विज्ञापन---

ICC World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने मिशन की शुरुआत करेगी टीम इंडिया, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

ODI World Cup 2023 India vs Australia: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्म-अप मैचों का दौर समाप्त हो गया है और सारी टीमों को अब मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत का इंतजार है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 4, 2023 07:16
Share :
India vs Australia

ODI World Cup 2023 India vs Australia: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में वॉर्म-अप मैचों का दौर समाप्त हो गया है और सारी टीमों को अब मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत का इंतजार है। 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट के महाकुंभ में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

मैच का आयोजन चेन्नई के एम. चिदंबरम स्टेडियम में किया जाएगा। टीम इंडिया ने क्रिकेट इतिहास में दो बार विश्व कप जीता है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम पांच वनडे विश्व कप खिताब हैं। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप अभियान की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी और ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत पैट कमिंस की कप्तानी में करेगा।

शानदार फॉर्म में भारतीय टीम

इस महत्वपूर्ण आयोजन से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला जीतने के बाद, भारतीय टीम सकारात्मक मानसिकता के साथ अपने वनडे विश्व कप 2023 अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

केएल राहुल, जिनकी टीम में स्थिति पर हमेशा लोगों द्वारा सवाल उठाए जाते थे, ने एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपनी फिटनेस और फॉर्म साबित की। भारत ने अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका देकर एक छोटा सा बदलाव किया है। अक्षर पटेल को एशिया कप 2023 के दौरान बाएं क्वाड्रिसेप्स में खिंचाव का अनुभव हुआ था जिसके चलते वे बाहर हो गए हैं।

स्टीव स्मिथ खड़ी कर सकते हैं बड़ी परेशानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद श्रेयस अय्यर अच्छी लय में दिख रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाफ लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टीव स्मिथ ऐसे खिलाड़ी होंगे जिन पर भिड़ंत के दौरान नजरें रहेंगी। फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में 5,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 27 वनडे मैचों में 1,260 रन बनाए हैं।

India vs Australia Head to Head: कौन किसपर भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना 149 वनडे मैचों में हुआ, जिसमें से भारत ने 56 मैच जीते और ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते। वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैच खेले हैं। जिसमें से 8 में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है और बाकी भारत ने जीते हैं।

आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।

First published on: Oct 04, 2023 07:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें