---विज्ञापन---

Asian Games: भाई को देख शुरू की शूटिंग, बचपन में ही साध लिया था लक्ष्य, जानें कौन हैं गोल्ड मेडलिस्ट ऐश्वर्य तोमर

Aishwary Pratap Singh Tomar biography: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में 10 मीटर एयर राइफल टूर्नामेंट में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। भारतीय शूटर्स रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार, और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी ने देश के लिए ये कमाल किया। इन तीनों ने ना सिर्फ मेडल जीता […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 25, 2023 12:27
Share :
Aishwary Pratap Singh Tomar Asian Games 2023

Aishwary Pratap Singh Tomar biography: एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में 10 मीटर एयर राइफल टूर्नामेंट में टीम इंडिया को गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। भारतीय शूटर्स रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार, और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की जोड़ी ने देश के लिए ये कमाल किया। इन तीनों ने ना सिर्फ मेडल जीता बल्कि सबसे ज्यादा प्वाइंट्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना लिया। इन तीनों में ऐश्वर्य प्रताप सिंह की कहानी काफी प्रोत्साहित करने वाली है।

भाई को देख शुरू की शूटिंग

ऐश्वर्य का जन्म 3 फरवरी 2001 को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर गांव में राजपूत किसान परिवार में हुआ था। ऐश्वर्य के पिता को भी शूटिंग का शौक था ऐसे में उनके घर पर पहले से बंदूके मौजूद थी। उनके भाई एक प्रोफेशनल शूटर थे जिसे देखकर ऐश्वर्य ने भी स्कूल के समय से ही इसमें शानदार प्रदर्शन करने का लक्ष्य बना लिया था।

---विज्ञापन---

ऐसे की गोल्ड मेडल की तैयारी

2015 में, ऐश्वर्या ने भोपाल में मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में वैभव शर्मा के तहत शूटिंग में अपना पेशेवर प्रशिक्षण शुरू किया। कुछ तकनीकी कारणों से उन्हें 2015 में राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में भाग लेने के लिए एक साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। हालांकि इसके बावजूद वे रुके नहीं। उन्होंने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट और 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न शूटिंग प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन किया।

2021 में, उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। ये उनके लिए काफी बड़ा पल था हालांकि वे कोई मेडल नहीं ला पाए थे लेकिन अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया था।

---विज्ञापन---

कई रिकॉर्ड्स किए अपने नाम

बता दें कि ऐश्वर्य ने इससे पहले शूटिंग में कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। वे 2019 एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में 10 मीटर राइफल के ब्रांज मेडलिस्ट थे। वे 2019 आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप के भी गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 25, 2023 11:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें