नई दिल्ली: एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाला है। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इस बीच खबर आई है कि पाकिस्तान की टीम आज के मैच में काली पट्टी लगाकर खेलेगी।
अभी पढ़ें – PAK के गेंदबाजों को जमकर कूटता है ये भारतीय प्लेयर, अकेले के दम पर मैच जिताने में है माहिर….
दरअसल पाकिस्तान में भयानक बाढ़ आई हुई है। कई लोगों की जान चली गई है। बाढ़ के कारण जान गंवाने वालों और पीड़ियों को सपोर्ट करने के लिए यह किया जाएगा। यह बात पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है। पाकिस्तान के अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम एशिया कप में आज अपना पहला मैच भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी। इस मैच में पाकिस्तान टीम काली पट्टी बांधकर खेलेगी। ऐसा पाकिस्तान में बाढ़ के कारण पीड़ितों के सपोर्ट के लिए किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर ने कहा था कि यह हमारे देश के लिए मुश्किल समय चल रहा है। हम सभी बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा, बलूचिस्तान और सिंध प्रांत के ज्यादातर इलाकों में भीषण बाढ़ आई है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के 3 करोड़ से ज्यादा लोग इसा बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।
इसे अब तक का पाकिस्तान के इतिहास का सबसे भयानक बाढ़ बताया जा रहा है। अभी तक एक हजार लोगों की मौत हो चुकी है। लोग के घर बह गए हैं। खाने-पीने की चिजों की भारी कमी हो गई है।
अभी पढ़ें – Asia Cup 2022: ‘मैदान पर जाकर ये मत कर देना…,’ IND के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम ने ली टीम की क्लास
एशिया कप का खिताब भारत ने 7 बार उठाया है। अब टीम इंडिया की नजर 8वीं जीत पर है। दूसरी सफल टीम श्रीलंका है, जो 5 बार चैम्पियन रही। वहीं पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप का खिताब जीता है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By