---विज्ञापन---

स्पोर्ट्स

Asia Cup 2022 का पहला विवाद, पथुम निसांका को क्यों दे दिया आउट?

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच एक विवाद से हुई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका को पहले तीन झटके दो ओवर में लगे। ओपनर पथुम निसांका 3, विकेटकीपर कुसल मेंडिस 2 और चेरित असलांका डक पर आउट हो गए, लेकिन पथुम निसांका जिस तरह […]

Author Edited By : Pushpendra Sharma Updated: Aug 27, 2022 20:31
asia cup 2022 sl vs afg pathum nissanka

नई दिल्ली: एशिया कप 2022 की शुरुआत शनिवार को श्रीलंका-अफगानिस्तान के बीच एक विवाद से हुई। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। श्रीलंका को पहले तीन झटके दो ओवर में लगे। ओपनर पथुम निसांका 3, विकेटकीपर कुसल मेंडिस 2 और चेरित असलांका डक पर आउट हो गए, लेकिन पथुम निसांका जिस तरह से आउट हुए उसने विवाद को हवा दे दी। दरअसल, नवीन उल हक ने जैसे ही दूसरे ओवर की छठी गेंद डाली, पथुम ने इस पर शॉट खेलना चाहा लेकिन वे चूके और बॉल विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज के हाथों में चली गई।

---विज्ञापन---

विकेटकीपर की ओर से अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया। पथुम ने डीआरएस लिया, जिसमें थर्ड अंपायर को हल्का स्पाइक दिखा। हालांकि रिव्यू में ये नजर नहीं आया। आखिरकार फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और पथुम को आउट करार दे दिया गया। यहां तक कि कमेंटेटर भी इस फैसले से भौंचक रह गए।

श्रीलंका के खिलाड़ी और कोच इस फैसले पर निराश दिखाई दिए। कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने हैरानी जताते हुए कहा- स्पाइक कहां है? “मैंने ऐसा कुछ नहीं देखा।”

बहरहाल, श्रीलंका की खराब शुरुआत के बाद जैसे-तैसे स्थिति संभली, लेकिन टीम के पांच विकेट महज 60 रन पर गिर गए। श्रीलंका की टीम में दो नए तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका ने पदार्पण किया।

ये है प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना

अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

First published on: Aug 27, 2022 08:31 PM

संबंधित खबरें