नई दिल्ली: हांगकांग की टीम ने एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हांगकांग एशिया कप 2022 में जाने वाली छठी टीम बन गई है। अब टीम भारत-पाकिस्तान के ग्रुप ए में मुकाबला करती नजर आएगी। बुधवार को हांगकांग ने यूएई पर 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई ने 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम की ओर से तीसरे नंबर पर उतरे बल्लेबाज बाबर हयात ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।
अभी पढ़ें – ‘वह आउट ऑफ फॉर्म नहीं, लोग हर एक मैच….’ Virat पर राशिद खान ने दिया बड़ा बयान
A quickfire 53* off 30 balls!🔥
Babar Hayat joined his captain in steering Hong Kong to victory!💪🏻#KUWvHK #ACC #AsiaCup2022 #AsiaCupQualifiers #Qualifiers pic.twitter.com/JmcTyIQOeM— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) August 23, 2022
बाबर ने 26 गेंदों में एक चौका और तीन छक्के ठोक 146 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 38 रन ठोके। कप्तान निजाकत खान ने 39 गेंदों में 39 रन और यासिम मुर्तजा ने 43 गेंदों में 58 रन बनाए। बाबर ने एशिया कप क्वालीफिकेशन के तीन मैचों में 97 की एवरेज से 97 रन ठोके हैं। उन्होंने कुवैत के खिलाफ 30 गेंदों में 53 रन की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने दो चौके और पांच छक्के ठोक 176 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। हालांकि वे सिंगापुर के खिलाफ महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी टीम को क्वालीफाई कराने के लिए मैच विनिंग पारी खेली, उससे क्रिकेटप्रेमी दंग हैं।
Babar Hayat is the lone centurion in the Asia Cup in the T20 format.
Who will be the next one to join the list? #TossTime #CricketTwitter #Cricket #ViratKohli𓃵 #CSAT20League #Kiwis #AsiaCup #ZIMvIND #RohitSharma𓃵 #DeepakChahar #ShikharDhawan #ShubmanGill #INDvsZIM pic.twitter.com/D8QnVf68fL
— Toss Time (@TossTime2) August 25, 2022
बाबर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
बाबर हयात के नाम टी 20 एशिया कप में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड दर्ज है। बाबर तीन मैचों की तीन ईनिंग्स में 194 रन जड़ चुके हैं। वह टी 20 एशिया कप क्वालिफायर में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2016 में टी 20 फॉर्मेट में खेले गए क्वालिफाइंग ग्रुप के दूसरे मैच में ओमान के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली थी। बाबर ने 60 गेंदों में 9 चौके और 7 छक्के ठोक 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 122 रन जड़ दिए थे। बहरहाल, हांगकांग एशिया कप 2022 क्वालीफायर में 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है, देखना होगा कि बुधवार को हांगकांग यूएई के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करती है।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here – News 24 APP अभी download करें
Edited By