---विज्ञापन---

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज को लगी चोट

नई दिल्ली: लॉर्ड्स में एशेज सीरीज के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया। स्पिनर नाथन ल्योन को चोट लग गई है। दूसरे दिन के अंतिम सत्र के दौरान ल्योन दाहिनी पिंडली की चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। उन्हें फील्डिंग करते हुए […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 29, 2023 22:26
Share :
Nathan Lyon Harbhajan Singh Bishan Singh Bedi AUS vs PAK
नाथन लियोन। (Social Media)

नई दिल्ली: लॉर्ड्स में एशेज सीरीज के तहत खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लग गया। स्पिनर नाथन ल्योन को चोट लग गई है। दूसरे दिन के अंतिम सत्र के दौरान ल्योन दाहिनी पिंडली की चोट के कारण लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। उन्हें फील्डिंग करते हुए ये चोट लगी।

दर्द से कराह उठे ल्योन 

37वें ओवर में बाउंड्री लाइन की ओर गेंद का पीछा करते हुए ल्योन को चोट लग गई। इसके बाद वह दर्द से कराह उठे। ल्योन लड़खड़ाते हुए मैदान के किनारे तक पहुंचे, जहां फिजियो ने उन्हें देखा। फिर उन्हें रस्सी के सहारे पवेलियन ले जाना पड़ा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा कि रात को ल्योन का असेसमेंट किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया के लिए खड़ी हो सकती है समस्या 

यह ल्योन के लिए एक भी एक बड़ा झटका साबित होगा। वह अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के पहले विशेषज्ञ स्पिनर भी बन गए हैं। अगर ल्योन की चोट जारी रही तो ऑस्ट्रेलिया के पास एक विशेषज्ञ गेंदबाज की कमी हो जाएगी और उसे स्पिन के लिए ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की ओर रुख करना होगा। श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी भी फ्रेम में आ जाएंगे। मर्फी ने इस साल की शुरुआत में नागपुर में भारत के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लिए थे। ल्योन की इंजरी पर अपडेट शुक्रवार को शेयर किया जाएगा।

ल्योन ने लिया क्रॉले का विकेट 

ल्योन ने 13 ओवर में 35 रन देकर अब तक 1 विकेट चटकाया है। उन्होंने ओपनर जैक क्रॉले को एलेक्स कैरी के हाथों स्टंप करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। क्रॉले ने 48 गेंदों में 5 चौके ठोक 48 रन बनाए। फिलहाल इंग्लैंड ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 243 रन बना लिए हैं और वह 173 रनों से पीछे चल रही है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 29, 2023 10:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें