TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

‘सर गर्लफ्रेंड को घुमाना है 300 रुपये दे दो’ इस क्रिकेटर ने भेज दिए फैंस के खाते में पैसे…वायरल हुआ ट्वीट

Amit mishra: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा भले ही क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने अपने उस फैन की मुराद पूरी की है, जिसके पास गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसे नहीं थे। फैंस ने अमित मिश्रा के एक ट्वीट पर कमेंट […]

Amit mishra transferred 500
Amit mishra: टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा भले ही क्रिकेट मैदान से दूर हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने अपने उस फैन की मुराद पूरी की है, जिसके पास गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए पैसे नहीं थे। फैंस ने अमित मिश्रा के एक ट्वीट पर कमेंट में लिखा था कि 'सर 300 रुपए गूगल पे कर दो गर्लफ्रेंड को घुमाने लेके जाना है।' अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: 9 मैचों में चटकाए 14 विकेट, 5.96 का इकोनॉमी, बनेगा जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट?   अमित मिश्रा में जैसे ही कमेंट देखा तो यूजर के खाते में 500 रुपए भेज दिए। पैसे भेजने के बाद अमित मिश्रा ने ट्रांजेक्शन का एक स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है। साथ ही लिखा कि 'Done, all the best for your date'। अमित मिश्रा का यह स्क्रीन शॉट तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना ने एक शानदार कैच पकड़ा है। जिसे देखकर अमित मिश्रा हैरान रह गए। सुरेश रैना के कैच का वीडियो अमित मिश्रा ने ट्वीट किया था। अमित मिश्रा के इसी ट्वीट पर एक फैन ने 300 रुपये Gpay करने के लिए कहा था। अभी पढ़ें IND vs SA 2nd T20: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, कैसी है पिच और मौसम का मिजाज? अमित मिश्रा द्वारा शेयर किए गए ट्रांजेक्शन के बाद कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए हैं। एक यूजर ने खिला कि क्या मतलब की जिसके पास GF है उसी को पैसा मिलेगा। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 300 रुपए में GF को कितना घुमाएगा? वहीं एक फीमेल यूजर ने पूछा कि सर बॉयफ्रेंड भी अरेंड कर देंगे क्या, दशहरा तक। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.