India vs Australia T20 series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आज से आगाज हो रहा है। पहला मैच शाम 7 बजे विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भिड़ी थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।
वहीं अब टी20 सीरीज में दोनों ही टीमों में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस सीरीज के लिए जहां टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान मैथ्यू हेड है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम के ही एक खिलाड़ी ने दोनों देशों के बीच खेली जी रही है इस सीरीज पर सवाल उठाए है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: टीम इंडिया का सबसे बड़ा विलेन! अब आईपीएल में बन सकता है महंगा खिलाड़ी
मार्नस लाबुसेन ने टी20 सीरीज पर उठाए सवाल
बता दें, वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को खेला गया था। जिसके बाद अब दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज खेली जानी है। जिसको लेकर मार्नस लाबुसेन ने कहा कि “दोनों देशों के बीच अब टी20 सीरीज खेली जाएगी ये बेहद आश्चर्यजनक है। हालांकि ये शेड्यूलिंग की प्रकृति है लेकिन इसको समझना थोड़ा कठिन है।” टी20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है।
Our Newly Appointed captain for the #AUSvsPAK TEST series earlier this year had a chat with #MarnusLabuschagne such a confident, soft-spoken person he is and His communication skills are of no comparison. Best of luck as a captain Shani Bhai ✅🇵🇰❣️#ShanMasood #WCQ2026Q RS751.9… pic.twitter.com/X2n8qYYMbJ
— Haris Arshad (@harris00071) November 21, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए दोनों ही टीमों के प्रमुख सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुसेन जैसे खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर है।
तो वहीं भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। अपने युवा खिलाड़ियों को परखने के लिए दोनों टीमों के ये टी20 सीरीज बेहद खास है। क्योंकि साल 2024 में टी20 विश्व कप होना है जिसके लिए दोनों ही देशों को अपनी बेस्ट टीम तैयार करनी है।