Sean Williams Retirement: जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बांग्लादेश में हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद अपना फैसला लिया है। बांग्लादेश ने सीरीज के पहले चार मैच जीते। रविवार को खेले गए आखिरी टी20 में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। जीत साथ सीन ने इस प्रारूप को अलविदा कह दिया।
वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे
बांग्लादेश के विरुद्ध उन्हें पहले टी20 और आखिरी टी20 में ही खेलने का मौका मिला। 5वें टी20 में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। गेंदबाजी में उन्होंने 1 ओवर किया और 12 रन खर्च किए। पहले मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हुए थे। सीन ने भले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया हो, लेकिन वह वनडे और टेस्ट में देश का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे।
टी20 सीरीज का रिजल्ट
पहला टी20: बांग्लादेश 8 विकेट से जीता
दूसरा टी20: बांग्लादेश 6 विकेट से जीता
तीसरा टी20: बांग्लादेश 9 रन से जीता
चौथा टी20: बांग्लादेश 5 रन से जीता
पांचवां टी20: जिम्बाब्वे 8 विकेट से जीता
Brian Bennett and Sikandar Raza power Zimbabwe to a consolation eight-wicket win 👏#BANvZIM pic.twitter.com/ZPeqBvU4F5
---विज्ञापन---— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) May 12, 2024
टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन
सीन विलियम्स ने 28 नवंबर, 2006 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 81 टी20 इंटरनेशनल मैच की 80 पारियों में 23.48 की औसत और 126.38 की स्ट्राइक रेट से 1691 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 11 फिफ्टी लगाईं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 66 रन है। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 73 पारियों में 48 सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 28.62 की और इकॉनमी 6.93 की रही। 3/15 गेंदबाजी में उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं।
ये भी पढ़ें: GT vs KKR Preview: टेबल टॉपर बनने पर होगी कोलकाता की नजर, गुजरात के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: खिताब के लिए भिड़ेंगी 20 टीमें, अब तक 17 ने किया स्क्वॉड का ऐलान