IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इस मैच में जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और अर्धशतकीय पारी भी खेली। हालांकि वह शतक से चूक गए। मैच के बाद क्रॉली ने शुभमन गिल के उस सवाल का जवाब दिया, जब भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज पर बड़े आरोप लगाए थे। क्या है मामला आइए जानते हैं।
जैक क्रॉली ने दिया जवाब
दरअसल लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में शुभमन गिल ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली पर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज 90 सेकंड देर से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। हालांकि अब गिल के आरोप का जवाब जैक क्रॉली ने दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि हम 90 सेकंड देर से आए थे। हम अंपायरों के आउट होने तक अपनी जगह पर बैठे रहते हैं।
Ben Duckett 🤝 Zak Crawley
---विज्ञापन---When both your openers go past 5️⃣0️⃣ 🥰 pic.twitter.com/dGfkKYUXom
— England Cricket (@englandcricket) July 24, 2025
क्रॉली ने की तारीफ
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने बेन स्टोक्स की तारफी की। उन्होंने कहा कि एक टीम के रूप में हम अच्छी स्थिति में हैं। बेन स्टोक्स एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं, और उन्हें कप्तान के रूप में पाकर बहुत अच्छा लगा। वह एक शानदार गेंदबाज हैं, जिन्हें नजरअंदाज़ किया जा सकता है।
क्रॉली ने खेली अर्धशतकीय पारी
जैक क्रॉली ने सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 113 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 13 चौके के अलावा 1 छक्का भी जड़ा। क्रॉली ने पहले विकेट के लिए बेन डकेट के साथ मिलकर 166 रनों की पार्टनरशिप भी की। क्रॉली के अलावा बेन डकेट ने भी 94 रनों की शानदार पारी खेली।