---विज्ञापन---

खेल

वर्ल्ड कप में दिल तोड़ देने वाली हार के बाद फूट-फूट कर रोए थे विराट कोहली, युजवेंद्र चहल का चौंकाने वाला खुलासा

विराट कोहली का हमेशा ही आक्रमक और मजाकिया अंदाज ही देखने को मिलता है। वो बेहद कम मौकों पर भावुक नजर आए हैं। अब युजवेंद्र चहल ने बताया कि उन्होंने विराट कोहली को रोते हुए देखा था।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 2, 2025 07:15
विराट कोहली, युजवेंद्र चहल
विराट का वर्ल्ड कप 2019 में हार से टूटा था दिल

Virat Kohli: युजवेंद्र चहल और विराट कोहली ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। दोनों RCB के लिए IPL में लंबे समय तक साथ रहे और टीम इंडिया के लिए भी उन्होंने कई मैच जीते। विराट कोहली हमेशा ही आक्रमक रवैया दिखाते हैं और उन्हें बेहद कम मौकों पर भावुक होते देखा गया है। कोहली अपनी भावनाओं को छुपाकर रखने की कोशिश करते हैं। अब चहल ने एक चौंकाने वाला किस्सा बताया है, जब उन्होंने विराट को बाथरूम में फूट-फूट कर रोते हुए देखा था।

युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली को रोते हुए देखा

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी को इंटरव्यू दिया। होस्ट ने इसी बीच विराट कोहली के IPL 2025 ट्रॉफी जीत के बाद रोने का जिक्र किया और चहल से पूछा कि उन्होंने विराट को इसके पहले कभी रोते हुए देखा है, या नहीं। चहल ने जवाब में 2019 के वर्ल्ड कप का जिक्र किया, जहां भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार गया था। चहल ने कहा, ‘2019 के वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें बाथरूम में रट हुए देखा। इसके बाद जब मैं आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरा, तो मैं उनके बगल से गया। उस समय उनकी आंखों में आंसू थे। 2019 में मैंने सभी को बाथरूम में रोते हुए देखा होगा।’

---विज्ञापन---

चहल का रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी पर बयान

इंटरव्यू के दौरान ही युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तान में फर्क के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि विराट कोहली मैदान पर आक्रमक रहते हैं, वहीं रोहित शर्मा खुद का स्वभाव थोड़ा अलग है। चहल ने दोनों ही दिग्गजों की दिल खोलकर तारीफ की और कहा, ‘रोहित भैया जिस तरह से खुद को ग्राउंड पर रखते हैं, तो मुझे वो पसंद है। वो काफी अच्छे कप्तान हैं। विराट भैया अपने साथ एनर्जी लेकर आते हैं और हर दिन वैसी ही ऊर्जा होती है। यह हमेशा ऊपर जाती है और कभी नीचे नहीं आती। हर दिन ऐसा ही होता है।’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दूसरे दिन साईं सुदर्शन और बेन डकेट के बीच हुई कहासुनी, भारतीय खिलाड़ी ने ऐसे दिया जवाब, देखें VIDEO

First published on: Aug 02, 2025 07:15 AM

संबंधित खबरें