Yuzvendra Chahal On Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। एक समय था जब टीम इंडिया में चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी का जलवा देखने को मिलता था। दोनों की जोड़ी को ‘कुल-चा’ नाम से जाना जाता था। कुलदीप यादव अभी भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं और उनको चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए देखा गया था, लेकिन चहल ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2023 में खेला था। हालांकि अब ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया में जगह न मिलने और कुलदीप यादव को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
कुलदीप यादव को लेकर क्या बोले चहल?
हिंदुस्तान टाइंम्स की रिपोर्ट के मुताबिक युजवेंद्र चहल ने बताया “मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना बहुत पसंद है। मैदान के अंदर और बाहर हम दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह दिखता भी है। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था क्योंकि गेंदबाजी के प्रति हमारा नजरिया एक जैसा है।”
Yuzvendra Chahal hails Kuldeep Yadav as the No.1 wrist spinner in the World 🔥
“I have loved bowling with Kuldeep. We enjoy great bonding on and off the field.”
---विज्ञापन---The legspinner had more to say ⏬https://t.co/LhiSYAsFhS
— Cricket.com (@weRcricket) March 16, 2025
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: शानदार स्पिन कॉम्बिनेशन, ऐसी हो सकती है राजस्थान रॉयल्स की Playing 11
टीम में वापसी को लेकर क्या बोले चहल?
आगे टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर युजवेंद्र चहल ने कहा “मैं उन चीजों के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं हैं।” टी20 विश्व कप 2024 में युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उनको टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
Hamesha Khushi, Kabhi Nahi Gham ft. Yuzi bhai!🎨♥️#SherSquad, wishing you a colourful Holi! ✨#YuzendraChahal #HappyHoli #PunjabKings #IPL2025 pic.twitter.com/esdm1qvVJW
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 14, 2025
पंजाब किंग्स के लिए खेलेंग चहल
आईपीएल 2025 में युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने चहल को 18 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले आईपीएल 2024 में चहल को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें:- ‘छोले भटूरे पर बात करने की जरूरत नहीं’, ब्रॉडकास्टर्स पर भड़के किंग कोहली, सुनाई खरी-खोटी