---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में युवा बल्लेबाज के हाथों में होगी टीम इंडिया की तकदीर! कोहली-रोहित को भी जमाना होगा रंग

युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सफल होने के लिए टीम इंडिया को गुरुमंत्र दिया है। इसके साथ ही युवी ने उस प्लेयर का नाम बताया है, जो अपने खेल से सीरीज का नतीजा तय कर सकता है।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Nov 20, 2024 16:00
Share :
Yuvraj Singh

Yuvraj Singh IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। टीम इंडिया कंगारू सरजमीं पर लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराने के इरादे से पहुंची है। हालांकि, भारतीय टीम की हालिया फॉर्म खराब है। अपने ही घर में रोहित एंड कंपनी को न्यूजीलैंड के हाथों 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बीच, भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह ने उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की तकदीर का फैसला हो सकता है।

ऑस्ट्रेलिया में किसका चलना जरूरी?

युवराज सिंह ने मिड-डे के साथ बातचीत करते हुए कहा, “हमारी बैटिंग काफी मजबूत है। पंत और शुभमन ने पिछली बार दमदार प्रदर्शन किया था। अगर हमको ऑस्ट्रेलिया में जीतना है, तो यह महत्वपूर्ण है कि रोहित और कोहली मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करें। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। नंबर पांच पर पंत सबसे अहम रोल अदा करेंगे। उनको अपने ही तरीके से खेलना होगा और आक्रामक बल्लेबाजी करनी होगी। पंत के शॉट्स भले ही कभी-कभार देखने में अच्छे ना लगते हों, पर उन्हें अटैकिंग बल्लेबाजी जारी रखनी होगी।”

---विज्ञापन---

ऑस्ट्रेलिया में सफल होने का गुरुमंत्र

युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सफल होना का गुरुमंत्र भी टीम इंडिया को दिया। उन्होंने बताया, “दिन के खेल में आपको सेशन दर सेशन टाइम बिताना होता है। अगर आप ऑस्ट्रेलिया की विकेटों पर समय बिताएंगे, तो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आखिरी बार ऋषभ पंत और शुभमन गिल ने अटैकिंग क्रिकेट खेली थी। हालांकि, चेतेश्वर पुजारा विकेट पर खड़े थे और उन्होंने अपनी बॉडी को लाइन पर रखा था। पुजारा स्ट्रॉकप्ले के लिए नहीं जाने जाते हैं, लेकिन वह खुद को पूरी तरह से झोंक देने वाले बल्लेबाज हैं। शॉर्ट बॉल के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में खूब रन बना सकते हैं।”

पंत का दमदार है रिकॉर्ड

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दमदार रहा है। पंत ने कंगारू सरजमीं पर अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 पारियों में 62.40 की बेमिसाल औसत से 624 रन निकले हैं। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक शतक और 2 अर्धशतक जमा चुके हैं। पिछले दौरे पर पंत ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया था।

HISTORY

Written By

Shubham Mishra

First published on: Nov 20, 2024 04:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें