---विज्ञापन---

खेल

IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे मोहम्मद शमी? बीसीसीआई ने दिया फिटनेस पर बड़ा अपडेट

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Dec 23, 2024 18:23

IND vs AUS: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने बड़ा अपडेट दिया है। बीसीसीआई ने बताया है कि मोहम्मद शमी अपनी चोट से उबर चुके हैं, लेकिन वो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए टेस्ट मैच के लिए फिट नहीं है। इस वजह से वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी और रिहैब पर नजर रखे हुए है. शमी अपनी एड़ी की चोट से उबर चुके हैं.

---विज्ञापन---

 

वर्कलोड के कारण पड़ा जॉइंट पर दबाव

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ” शमी ने नवंबर में मध्यप्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में मुकाबले बंगाल के लिए 43 ओवर फेंके थे। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नौ मैच खेले थे। उन्होंने साथ में ही कई अतिरिक्त एडिशनल बॉलिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। इस वजह से उनके जॉइंट पर दबाव पड़ा था। इस वजह से उनके बाएं घुटने में थोड़ी सूजन आ गई है। ऐसे लंबे समय तक गेंदबाजी करने की वजह से होता है।”

 

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, “मौजूदा मेडिकल एसिसेमेंट के अनुसार, शमी के घुटने को रिकवर होने और गेंदबाजी का लोड लेने में समय लगेगा। इस वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए दोनों मैचों के लिए फिट नहीं माना गया है।”

वर्ल्ड कप 2023 में लगी थी चोट

मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट लग गई थी। इस चोट की वजह से उन्हें ऑपरेशन भी कराना पड़ा था। इसके बाद वो आईपीएल, एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। शमी ने हाल में ही घरेलू क्रिकेट में वापसी की है।

First published on: Dec 23, 2024 06:04 PM

संबंधित खबरें