---विज्ञापन---

खेल

वनडे टीम में वापसी का इंतजार कर रहा है ये भारतीय दिग्गज, एक मुकाबले के बाद ही हो गया था बाहर

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि वे अभी वनडे क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। माना जा रहा है कि वे साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप में भी खेल सकते हैं।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Mar 13, 2025 12:26

ODI Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है, और अब सभी खिलाड़ी जल्द ही आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कयास लगाए जा रहे थे कि क्या रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, लेकिन उन्होंने ट्रॉफी जीतने के बाद साफ कर दिया कि वह अभी संन्यास नहीं लेंगे। यह खबर फैंस के लिए राहतभरी है, लेकिन भारत का एक खिलाड़ी वनडे टीम में वापसी का लंबे समय से इंतजार कर रहा है, और अब ऐसा लग रहा है कि उसे और ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा।

वनडे वर्ल्ड कप भी खेल सकते हैं रोहित शर्मा

जब तक रोहित शर्मा संन्यास नहीं लेते, उन्हें टीम से बाहर किए जाने की संभावना बेहद कम है। उनका अगला लक्ष्य शायद 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप हो, जिसकी कमी वे अब तक महसूस कर रहे हैं। फिलहाल भारतीय टीम को जल्द ही कोई वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन जब टीम इस फॉर्मेट में उतरेगी तो रोहित शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है.माना जा रहा है वे ही कप्तानी भी करेंगे। हालांकि रोहित के इस फॉर्मेट से रिटायर न होने के चलते यशस्वी जायसवाल को अभी भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

 

अब तक केवल एक ही वनडे खेल पाए हैं यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है। वे इन दोनों फॉर्मेट में लगातार भारत के लिए खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि वनडे क्रिकेट में उनके लिए अभी तक पूरी तरह से दरवाजे नहीं खुले हैं। भारत के लिए 19 टेस्ट और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले जायसवाल अब तक केवल एक ही वनडे मुकाबला खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 15 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिली थी जगह

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को एक मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया, तब जायसवाल को भी टीम में जगह मिली। हालांकि, बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया और अचानक वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल कर लिया गया। इस फैसले ने जायसवाल का चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का सपना तोड़ दिया।

वनडे टीम में अब तक नहीं मिली जगह

वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम अभी भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा जता रही है। तीसरे नंबर पर विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं, जबकि चौथे स्थान पर श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए टीम में जगह बनना मुश्किल हो रहा है क्योंकि ओपनिंग स्लॉट खाली ही नहीं है। जब तक रोहित शर्मा संन्यास नहीं लेते, तब तक जायसवाल के वनडे टीम में नियमित रूप से खेलने की संभावना काफी कम है। फिलहाल वे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे, जहां उनका प्रदर्शन काफी अहम रहेगा

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Mar 13, 2025 11:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें