The Bloodline: अगस्त, 2020 में WWE में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया. पॉल हेमन भी उनके साथ आए. इसके बाद दोनों ने ब्लडलाइन ग्रुप का निर्माण किया. द उसोज़ (जे उसो और जिमी उसो) को इसमें शामिल किया गया. तीनों स्टार्स ने सिंगल्स और टैग टीम डिवीजन में दबदबा बनाया. इसके बाद सोलो सिकोआ और सैमी ज़ेन ने भी ग्रुप ज्वाइन किया. ब्लडलाइन को इतनी तगड़ी सफलता मिली कि आज सभी स्टार्स किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. खैर हमेशा से ब्लडलाइन ग्रुप में किसी फीमेल रेसलर के ज्वाइन करने की बातें सामने आती हैं. आजतक ऐसा नहीं हो पाया है. नाया जैक्स ने इस पर अपनी टिप्पणी दी है और ग्रुप में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है. साथ ही साथ उन्होंने एक दिन ऐसा होने की भविष्यवाणी भी की है.
WWE सुपरस्टार नाया जैक्स ने क्या कहा?
मौजूदा समय में रोमन रेंस और द उसोज़ साथ काम करते हुए दिख रहे हैं. अब फिर से ब्लडलाइन ग्रुप में फीमेल रेसलर के आने की बातें चल रही हैं. 41 साल की नाया जैक्स भी इनके परिवार का हिस्सा हैं. हाल ही में The Happy Hour में जैक्स ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहां पर उनसे ब्लडलाइन ज्वाइन करने को लेकर सवाल पूछा गया.
नाया ने जवाब में कहा,”ब्लडलाइन में किसी महिला का शामिल होना सही होगा. हमारी फैमिली इस बिजनेस में काफी गहराई से जुड़ी है. बातचीत हुई है लेकिन हमेशा वही होता है जो स्टोरी के लिए सबसे अच्छा काम करता है. मुझे नहीं लगता कि इस बात से इंकार किया जा सकता है कि ऐसा कभी नहीं होगा. लड़के अपने लिए जगह बना रहे हैं और मैं भी विमेंस डिवीजन में आगे बढ़ रही हूं. उम्मीद है एक दिन जरूर ग्रुप में महिला शामिल होगी. मुझे शामिल होने में कोई आपत्ति नहीं होगी. इस पर बात हुई है और यह सही समय पर होना चाहिए.”
ये भी पढ़ें:-3 WWE स्टार्स जिनके टाइटल रन को 2025 से पहले Triple H खत्म कर सकते हैं
WWE Survivor Series 2025 में होगा बड़ा मैच
Survivor Series 2025 का आयोजन 29 नवंबर को होने वाला है. वहां पर मेंस वॉरगेम्स मैच भी होगा. सीएम पंक की टीम का मुकाबला द विज़न ग्रुप से होने वाला है. पंक की टीम में उनके अलावा कोडी रोड्स, जे उसो और जिमी उसो हैं. जिमी ने हाल ही में SmackDown में कहा कि वह वॉरगेम्स मैच का हिस्सा हैं. कहा जा रहा है कि पंक की टीम में बहुत जल्द रोमन रेंस भी शामिल हो सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर काफी मजा आएगा.
ये भी पढ़ें:-The Great Khali ने WWE दिग्गज John Cena को सिखाई हिंदी, मजेदार वीडियो पोस्ट कर फैंस को किया खुश










