WWE: कई सालों तक WWE में काम करने के बाद 2014 में विवादस्पद तरीके से सीएम पंक कंपनी छोड़कर चले गए. उनका विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच के साथ विवाद हो गया था. WWE से जाने के बाद भी उन्होंने द गेम पर कई बार निशाना साधा. 2022 में ट्रिपल एच WWE के क्रिएटिव हेड बने. 2023 के अंत में पंक ने WWE में चौंकाने वाली वापसी की. तब से उनका जलवा बरकरार है. कंपनी में करीब डेढ़ साल गुजारने के बाद पंक ने अब जाकर द गेम को लेकर अपनी बात रखी है. इस बार उन्होंने ट्रिपल एच की तारीफ में खूब कसीदे गढ़े हैं.
WWE स्टार सीएम पंक ने क्या कहा?
TV Insider को दिए गए इंटरव्यू में सीएम पंक से ट्रिपल एच के बारे में सवाल पूछा गया. पंक ने कहा,”मुझे ट्रिपल एच के साथ काम करना पसंद है. यह बहुत ही शानदार अनुभव है. मुझे लगता है कि हमने अभी तो बस शुरुआत ही की है. मैं मेन रोस्टर पंक रहते हुए ऑफिस पंक नहीं बनना चाहता हूं. यह चीजें आपस में नहीं मिलती हैं. मैं एक रेसलर होने का पूरा आनंद ले रहा हूं. जब तक मैं रिटायर नहीं हो जाता तब तक ट्रिपल एच के साथ काम करता रहूंगा. मैं अपने ग्रुप के साथ अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहता हूं”.
WWE SummerSlam 2025 में सीएम पंक का होगा बड़ा मैच
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. पहली बार यह प्रीमियम लाइव इवेंट 2 दिन का होने जा रहा है. कंपनी द्वारा कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. सीएम पंक का जलवा भी वहां पर देखने को मिलेगा. गुंथर को पंक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश करने वाले हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पंक ने गौंटलेट मैच जीतकर गुंंथर के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त किया था. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने साल 2011 में WWE में अंतिम बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. अब देखना होगा कि वह 14 साल का सूखा खत्म कर पाएंगे या नहीं. वैसे उनके चैंपियन बनने की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें:-Seth Rollins के बाद कौन बनेगा WWE Raw का टॉप विलन? हॉल ऑफ फेमर ने किया खुलासा