NXT Star: WWE NXT की महिला स्टार और 27 साल की ब्लैक मोनरो मौजूदा समय में काफी चर्चा में चल रही है. हाल ही में वो अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप हार गई थी. उनकी ये हार काफी विवादास्पद रही. किसी ने भी इस फैसले को स्वीकार नहीं किया. रेफरी की गलती से मोनरो के टाइटल रन का अंत हुआ. मोनरो अपने हॉट लुक के लिए भी जानी जाती हैं. उन्होंने इस बार सोशल मीडिया पर अपनी कातिल अदाएं दिखाकर गहमागहमी बढ़ा दी है.
WWE स्टार ब्लैक मोनरो ने खास तस्वीरें की अपलोड
ब्लैक मोनरो ने छुट्टियों के दौरान ली गई तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने चैंपियनशिप के साथ खास अंदाज में पोज दिया. मोनरो ने टाइटल को अपनी बॉडी पर भी लपेट कर तस्वीर डाली. मोनरो ने कैंडी केन भी पकड़ी हुई है. फैंस द्वारा उनकी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. करारी हार के बाद भी मोनरो के आत्मविश्वास में बिल्कुल कमी नहीं दिखाई दे रही है. रेड आउटफिट पहने हुए मोनरो बहुत ही सुंदर लग रही हैं. सुंदरता के मामले में हॉलीवुड और बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी उनके सामने फेल दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें:-2026 में WWE में मचेगा गदर! टूटकर बिखर सकती हैं ये 5 खतरनाक टीमें
ब्लैक मोनरो को मिली विवादास्पद हार
हाल ही में 16 दिसंबर को ब्लैक मोनरो ने थिया हेल के खिलाफ अपनी NXT विमेंस नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप डिफेंड की थी. इस मुकाबले में बहुत नाटक देखने को मिला. सबसे बड़ा नाटक तो मोनरो की हार थी. किसी को भी नहीं पता था कि मोनरो को इस तरह हार मिलेगी. मुकाबले के दौरान हेल ने स्प्रिंगबोर्ड सेंटन मूव मोनरो पर लगाया. मोनरो इसके बाद नीचे गिर गईं. वह प्लानिंग के अनुसार किकआउट नहीं कर पाईं. रेफरी ने तीन काउंट किया और इस तरह मोनरो की चौंकाने वाली हार हो गई. इसे NXT इतिहास की सबसे बड़ी गलती कहा जा रहा है. प्रोडेक्शन टीम ने भी पहले मोनरो का एंट्रेंस म्यूजिक बजाया था. सभी को लगा था कि मोनरो ने टाइटल रिटेन कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-WWE Year Ender: Triple H के 7 गलत फैसले जिनकी वजह से 2025 में Roman Reigns के करियर का हुआ बंटाधार!










