SmackDown: WWE SmackDown का आने वाला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. कंपनी ने शो के लेकर पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. अफवाहें भी यह भी सामने आ रही है कि सीएम पंक की पत्नी एजे ली की 10 साल बाद वापसी होगी. WWE को बिजनेस के मामले में काफी फायदा हो रहा है क्योंकि शिकागो के ऑलस्टेट एरीना में होने वाले इवेंट की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं. ब्लू ब्रांड का यह संस्करण रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय टिकटों में से एक बन गया है. ऐसा बहुत कम देखा जाता है.
WWE को छप्परफाड़ फायदा
शिकागो के फैंस WWE को बहुत पसंद करते हैं. सीएम पंक का वहां पर होमटाउन है. इस वजह से भी दर्शकों की इनर्जी दोगुनी हो जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार SmackDown के लिए अभी तक 16,031 टिकट बिक चुके हैं. ऐसा इस साल अप्रैल में हुआ था जब ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में 15,818 दर्शक आए थे. महत्वपूर्ण बात यह कि शिकागो में इससे पहले कभी इतने टिकट नहीं बिके.
ऑलस्टेट एरीना में कुल 16,046 की क्षमता है. अब सिर्फ 15 ही टिकट उपलब्ध हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं. टिकटों की बिक्री में उछाल का सबसे बड़ा कारण एजे ली हैं. ब्लू ब्रांड में उनके वापसी की अफवाहें चल रही हैं. कई रिपोर्ट्स ने इस खबर पर मुहर लगा दी है. ली ने अप्रैल 2015 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. नवंबर, 2023 में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से ही ली के आने की उम्मीद भी फैंस कर रहे हैं.
WWE Friday Night Smackdown
Fri • Sep 05, 2025 • 6:30 PM
Allstate Arena, Rosemont, IL
Available Tickets: 15
Current Setup: 16,046
Tickets Distributed: 16,031
📈 +265 since the last update (1 day ago)
🗒️ Sections 206 & 207 have now been fully opened. Based on the current setup… pic.twitter.com/8GdJeqUsf0---विज्ञापन---— WrestleTix (@WrestleTix) September 4, 2025
WWE SmackDown में जॉन सीना की होगी एंट्री
SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना भी एंट्री करेंगे. कहा जा रहा है कि सीना के करियर का यह अंतिम ब्लू ब्रांड का शो होगा. सीना ने 23 साल पहले शिकागो से ही अपने करियर की शुरुआत की. सीना इस बार आएंगे तो फैंस का उन्हें बहुत समर्थन मिलेगा. ब्रॉक लैसनर के आने की बातें भी चल रही हैं. वह आकर सीना के ऊपर हमला कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर आगे जाकर दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है.
There are some within WWE that are quietly expecting tomorrow to be John Cena’s final SmackDown appearance.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) September 4, 2025
(via @WrestleVotes) pic.twitter.com/ISz0WJQaNZ
ये भी पढ़ें:-क्रिकेट के मैदान में पहुंचा दुनिया का सबसे ताकतवर WWE रेसलर, इस टीम की जर्सी पहनकर फैंस को किया खुश