---विज्ञापन---

WWE

CM Punk की पत्नी AJ Lee का चला जादू, WWE SmackDown की टिकट की बिक्री में आया जबरदस्त उछाल

WWE SmackDown का आने वाला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. दिग्गजों का जमावड़ा वहां पर देखने को मिलेगा. टिकटों की बिक्री को लेकर भी बढ़िया खबर सामने आ रही है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 5, 2025 14:25
WWE

SmackDown: WWE SmackDown का आने वाला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. कंपनी ने शो के लेकर पहले ही कुछ बड़े ऐलान कर दिए हैं. अफवाहें भी यह भी सामने आ रही है कि सीएम पंक की पत्नी एजे ली की 10 साल बाद वापसी होगी. WWE को बिजनेस के मामले में काफी फायदा हो रहा है क्योंकि शिकागो के ऑलस्टेट एरीना में होने वाले इवेंट की लगभग सभी टिकटें बिक चुकी हैं. ब्लू ब्रांड का यह संस्करण रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय टिकटों में से एक बन गया है. ऐसा बहुत कम देखा जाता है.

WWE को छप्परफाड़ फायदा

शिकागो के फैंस WWE को बहुत पसंद करते हैं. सीएम पंक का वहां पर होमटाउन है. इस वजह से भी दर्शकों की इनर्जी दोगुनी हो जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार SmackDown के लिए अभी तक 16,031 टिकट बिक चुके हैं. ऐसा इस साल अप्रैल में हुआ था जब ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड में 15,818 दर्शक आए थे. महत्वपूर्ण बात यह कि शिकागो में इससे पहले कभी इतने टिकट नहीं बिके.

---विज्ञापन---

ऑलस्टेट एरीना में कुल 16,046 की क्षमता है. अब सिर्फ 15 ही टिकट उपलब्ध हैं. इससे आप समझ सकते हैं कि फैंस अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए कितने उत्सुक हैं. टिकटों की बिक्री में उछाल का सबसे बड़ा कारण एजे ली हैं. ब्लू ब्रांड में उनके वापसी की अफवाहें चल रही हैं. कई रिपोर्ट्स ने इस खबर पर मुहर लगा दी है. ली ने अप्रैल 2015 में WWE से रिटायरमेंट ले लिया था. नवंबर, 2023 में सीएम पंक ने WWE में वापसी की थी. तब से ही ली के आने की उम्मीद भी फैंस कर रहे हैं.

WWE SmackDown में जॉन सीना की होगी एंट्री

SmackDown के एपिसोड में जॉन सीना भी एंट्री करेंगे. कहा जा रहा है कि सीना के करियर का यह अंतिम ब्लू ब्रांड का शो होगा. सीना ने 23 साल पहले शिकागो से ही अपने करियर की शुरुआत की. सीना इस बार आएंगे तो फैंस का उन्हें बहुत समर्थन मिलेगा. ब्रॉक लैसनर के आने की बातें भी चल रही हैं. वह आकर सीना के ऊपर हमला कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो फिर आगे जाकर दोनों के बीच तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें:-क्रिकेट के मैदान में पहुंचा दुनिया का सबसे ताकतवर WWE रेसलर, इस टीम की जर्सी पहनकर फैंस को किया खुश

First published on: Sep 05, 2025 02:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.