---विज्ञापन---

WWE

WWE Raw रिजल्ट्स, 30 June, 2025: कंपनी को मिले नए चैंपियंस, Roman Reigns के भाई की तबाही, CM Punk ने दिखाए तीखे तेवर

WWE Raw में धमाकेदार एक्शन इस हफ्ते देखने को मिला. ट्रिपल एच और उनकी टीम ने शो को जोरदार बनाने की पूरी कोशिश की. टॉप स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 1, 2025 16:35
WWE Raw
WWE Raw

Raw: सऊदी अरब में हुए WWE Night of Champions 2025 के बाद Raw का पहला एपिसोड शानदार रहा. फैंस को तगड़े मुकाबले और सैगमेंट्स देखने को मिलेगा. कुछ कहानियों को जबरदस्त अंदाज में आगे बढ़ाया गया. आगामी 13 जुलाई को Evolution इवेंट होने वाला है और इसका बढ़िया बिल्डअप किया गया है. मेन इवेंट में एक बार फिर बवाल हुआ. आइए आपको Raw के रिजल्ट्स के बारे में बताते हैं.

रिया रिप्ली का सैगमेंट और WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप मैच

Raw की शुरुआत रिया रिप्ली ने की. रिया ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका जजमेंट डे से आखिरकार पीछा छूट गया है. रिया ने अपना ध्यान Evolution की तरफ केंद्रित करने के लिए कहा. इसके बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन इयो स्काई ने एंट्री की. स्काई ने Evolution में रिया के साथ मैच की बात कही. रिप्ली ने भी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को स्वीकार कर फैंस के चेहरे पर खुशी ला दी.

---विज्ञापन---

शो में न्यू डे ने जजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना के खिलाफ WWE वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की. यह मैच बहुत ही जबरदस्त साबित हुआ. बैलर और मैकडॉना की केमिस्ट्री खास रही. कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था. मैच का अंत भी गजब का रहा. रिंगसाइड में कोफी किंग्सटन को बैलर ने स्लिंगब्लेड के जरिए गिरा दिया. रिंग में इसके बाद मैकडॉना ने तेजी दिखाई और जेवियर वुड्स को मूनसॉल्ट लगा दिया. बैलर ने इसका फायदा उठाया और तुरंत ही वुड्स को कू डी ग्रा लगा दिया. बैलर ने वुड्स को पिन करते हुए जीत हासिल की. इस तरह बैलर और मैकडॉना नए चैंपियन बन गए.

बैकस्टेज सैगमेंट और सिंगल्स मैच

बैकस्टेज फिन बैलर और जेडी मैकडॉना ने एडम पीयर्स और निक एल्डिस से बात की. उन्होंने कहा कि लिव मॉर्गन की इंजरी के कारण राकेल रॉड्रिगेज को गोल्ड से वंचित किया जाना चाहिए तो रॉक्सन परेज को क्यों नहीं मौका दिया जाता. पीयर्स और एल्डिस उनकी इस बात से सहमत हो गए. उन्होंने Evolution में रॉक्सन और राकेल को Raw, SmackDown और NXT की टीम के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करने के आदेश दिए.

शो में शेमस और रूसेव के बीच जबरदस्त सिंगल्स मैच हुआ. शुरुआत में ही दोनों एक-दूसरे पर खतरनाक अटैक कर दिया था. शेमस ने रूसेव को रिंगसाइड में जबरदस्त पावरस्लैम दिया. इसके बाद फैंस काफी खुश हो गए. मुकाबले में धीरे-धीरे शेमस ने अपनी पकड़ बनाई. शेमस को रूसेव रनिंग किक मारने गए लेकिन उन्हें एक बार फिर पावरस्लैम लग गया. शेमस ने रूसेव को 10 बीट्स ऑफ बोधरन से धराशाई किया. मैच का अंत शेमस के लिए बढ़िया नहीं रहा. रूसेव ने शेमस की आंख पर चतुराई से हमला किया. इसके बाद उन्होंने टर्नबकल निकाल कर शेमस को उसमें पटक दिया. रूसेव ने शेमस को मचका किक लगाई और फिर पिन करते हुए जीत दर्ज की.

गुंथर का सैगमेंट और बेली-लायरा वैल्किरिया मैच

गुंथर ने कहा कि वह गोल्डबर्ग को तीन मिनट से भी कम समय में हरा देंगे लेकिन यह उनका लक्ष्य नहीं है. गुंथर ने कहा कि वह गोल्डबर्ग के होमटाउन में उन्हें शर्मिंदा करके थका देंगे. इसके बाद सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन ने एंट्री की. गुंथर ने रॉलिंस को दुनिया भर की यात्रा करने के लिए बधाई दी. द रिंग जनरल ने Night of Champions में उनकी दखलअंदाजी की बात भी की.

रॉलिंस ने कहा कि वह कभी भी सीएम पंक को चैंपियन नहीं बनने देंगे. पंक ने धमाकेदार एंट्री की और उनका रॉलिंस के साथ ब्रॉल हुआ. रॉलिंस स्टॉम्प लगाने वाले थे लेकिन पंक ने उन्हें गिरा दिया. रॉलिंस मौका देखकर फैंस के बीच से भाग गए. रिंग में गुंथर ने पंक का हाथ पकड़ा. द बेस्ट इन द वर्ल्ड ने गुस्से में आकर चैंपियन को धक्का दे दिया. फैंस के बीच पीछे से एलए नाइट आ गए. रॉलिंस और नाइट के बीच बैकस्टेज तगड़ी मारपीट देखने को मिली.

शो में बेली और लायरा वैल्किरिया के बीच विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर-1 कंटेंडर मैच हुआ. दोनों ने जीत के लिए अपना पूरा दम लगाया. लायरा ने अनुभवी बेली को कड़ी टक्कर दी. मैच का अंत थोड़ा चौंकाने वाला रहा. दोनों ने पिनफॉल का प्रयास किया. बेली ने लायरा को रोलअप किया लेकिन दोनों के शोल्डर डाउन थे जिससे मैच ड्रा हो गया. इस बात को जानने के बाद बेली और लायरा ने एक-दूसरे पर अटैक करना जारी रखा था.

मेन इवेंट मैच

मेन इवेंट में पेंटा और सैमी जेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड से हुआ. शुरुआत में ब्रेकर और रीड ने सैमी के ऊपर खूब डॉमिनेट किया. बहुत देर बाद सैमी ने पेंटा को टैग दिया. पेंटा ने दोनों की हालत खराब की. धीरे-धीरे सैमी ने भी अपना ताकत दिखाई. पेंटा और सैमी की केमिस्ट्री बढ़िया रही. सैमी इंजरी के बावजूद मैच में अच्छा काम कर रहे थे. हालांकि, अंत में वह ब्रेकर के स्पीयर से नहीं बच पाए. रीड और ब्रेकर ने शानदार जीत दर्ज की.

मैच के बाद ब्रेकर और रीड ने सैमी और पेंटा पर हमला किया. हालांकि, जे उसो ने चेयर के साथ एंट्री की. रैंप पर जे ने चेयर से ब्रेकर को धराशाई किया. इसके बाद रिंग में उन्होंने रीड को कुछ सुपरकिक लगाकर उनकी हालत खऱराब कर दी.

ये भी पढ़िए- 3 स्टार्स जो WWE में Solo Sikoa के नए ग्रुप को ध्वस्त करने के लिए Jacob Fatu का साथ दे सकते हैं

First published on: Jul 01, 2025 09:23 AM

संबंधित खबरें