---विज्ञापन---

WWE

WWE Raw में मचेगा गदर, Roman Reigns के दुश्मन का होगा फर्स्ट टाइम एवर मैच, 8 स्टार्स बरपाएंगे कहर

WWE Raw का एपिसोड इस हफ्ते काफी मजेदार होने वाला है. कंपनी ने पहले ही कुछ बड़े मुकाबलों की घोषणा कर दी है. रोमन रेंस के दुश्मन सैथ रॉलिंस भी एक्शन में दिखेंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Pankaj Joshi Updated: Jul 7, 2025 08:50
रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस

WWE: WWE Raw का आगामी एपिसोड बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. WWE ने कुछ मैचों का ऐलान कर दिया है, जिनमें ताबड़तोड़ एक्शन होगा. आप सभी जानते हैं कि Raw के सभी एपिसोड में सैथ रॉलिंस और उनके साथियों द्वारा बवाल मचाया जा रहा है. ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड मिलकर किसी को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

WWE में इस समय Saturday Night’s Main Event और Evolution 2025 की तैयारियां चल रही हैं. इनसे पहले Raw का अंतिम एपिसोड काफी महत्वपूर्ण होगा. आगामी शोज के लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान भी WWE द्वारा किया जा सकता है. कंपनी के टॉप स्टार्स पर सभी की नजरें रहेंगी.

---विज्ञापन---

सैथ रॉलिंस का दिखेगा जलवा

30 जून को हुए Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने सैमी जेन और पेंटा को हराया था. मैच के बाद भी रीड और ब्रेकर ने मिलकर पेंटा और जेन की हालत खराब की थी. सैमी और पेंटा को बचाने के लिए जे उसो को आना पड़ा. उन्होंने आकर स्टील चेयर से हील स्टार्स की हालत खराब की.

खैर पेंटा को सैथ रॉलिंस और उनके साथियों से बदला लेने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. WWE ने Raw में पेंटा और रॉलिंस के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच का ऐलान कर दिया है. दोनों के मुकाबले में काफी बवाल देखने को मिल सकता है. रॉलिंस को एलए नाइट के ऊपर भी ध्यान देना होगा. वह आकर सैथ की हालत खराब कर सकते हैं. आपको बता दें रॉलिंस और नाइट के बीच Saturday Night’s Main Event में मैच होने वाला है.

---विज्ञापन---

एडम पीयर्स ने किया ऐलान

Raw में सैथ रॉलिंस और पेंटा के मैच के अलावा और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा. एडम पीयर्स ने इसकी जानकारी दे दी है. सैमी ज़ेन का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर से तय किया गया है. वहीं ब्रॉन्सन रीड और जे उसो के बीच भी टक्कर होगी. इसके अलावा विमेंस टैग टीम चैंपियन रॉक्सन परेज का मैच कायरी सेन के साथ होगा. इन मुकाबलों में तगड़ा एक्शन पक्का है. रीड और ब्रेकर के ऊपर सभी की नजरें रहेंगी. यह दोनों अपने दुश्मनों का बुरा हाल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:-WWE ने Becky Lynch के खतरनाक मैच का किया ऐलान, दुश्मनों के खिलाफ चैंपियनशिप पर मंडराया खतरा

First published on: Jul 07, 2025 08:50 AM

संबंधित खबरें