---विज्ञापन---

WWE

6 फुट 6 इंच के डरावने WWE रेसलर ने John Cena और Randy Orton को रिटायर करने का ठोका दावा, 238 दिनों से बना हुआ है चैंपियन

WWE में जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन का बहुत बड़ा नाम है. दोनों ने खूब काम किया है. अब एक फेमस स्टार ने इन्हें रिटायर करने का दावा ठोका है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Pankaj Joshi Updated: Sep 3, 2025 13:55
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना

John Cena & Randy Orton: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. कुछ स्टार्स के साथ उनका मुकाबला हो चुका है. दिसंबर, 2025 में वह अपना अंतिम मैच लड़ेंगे. रैंडी ऑर्टन भी अपने करियर के अंतिम दौर में चल रहे हैं. आगे जाकर वह भी रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. ऑर्टन और सीना ने WWE में एक साथ करियर शुरू किया था. WWE के एक मौजूदा चैंपियन ने अब ऑर्टन और सीना को रिटायर करने की चाह दिखाई है. उन्होंने काफी कड़े शब्दों में अपनी बात कही है.

WWE के मौजूदा चैंपियन ने दिया बड़ा बयान

Going Ringside को हाल ही में 6 फुट 6 इंच के मौजूदा NXT चैंपियन ओबा फेमी ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. फेमी ने वहां पर कई चीजों पर चर्चा की. उन्होंने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन को रिटायर करने की बात कही. फेमी ने कहा,”अगर मैं जॉन सीना को पकड़ पाता तो उन्हें बाहर कर देता. मैं उन्हें दिखा दूंगा कि वह बाहर जाने वाले हैं. इसलिए अपने कदमों पर ध्यान रखना. मैं रैंडी ऑर्टन से जरूर लड़ूंगा. मैं उन्हें भी बाहर का रास्ता दिखा दूंगा. अब समय आ गया है. मैं इन लोगों को देखते हुए बड़ा हुआ हूं. वह काफी लंबे समय से टॉप पर हैं और मुझे लगता है कि अब बहुत हो गया.

---विज्ञापन---

WWE Clash in Paris 2025 में जॉन सीना को मिली जीत

हाल ही में फ्रांस में Clash in Paris 2025 का आयोजन हुआ था. वहां पर जॉन सीना का सामना लोगन पॉल के साथ हुआ था. दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया. सीना का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा. अंत में सीना ने लोगन के ऊपर शानदार जीत हासिल की. उनकी यह प्रीमियम लाइव इवेंट में 99वीं जीत थी. WWE का अगला इवेंट Wrestlepalooza होने वाला है, जिसका आयोजन 20 सितंबर को है. कहा जा रहा है कि वहां पर सीना का मुकाबला ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है. आप सभी जानते हैं कि SummerSlam 2025 में लैसनर ने वापसी कर सीन को जबरदस्त एफ-5 लगाया था.

ये भी पढ़ें:3 विमेंस WWE स्टार्स जो Becky Lynch से बदला लेने के लिए CM Punk की मदद कर सकती हैं

---विज्ञापन---
First published on: Sep 03, 2025 01:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.