WWE: आगामी 12 जुलाई को WWE Saturday Night’s Main Event का आयोजन होगा. गोल्डबर्ग का वहां पर रिटायरमेंट मैच होने वाला है और इस वजह से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच जबरदस्त वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा. कई लोगों का मानना है कि द रिंग जनरल टाइटल रिटेन कर लेंगे. कुछ रिपोर्ट्स में दिग्गज की जीत की भविष्यवाणी की गई है.
खैर गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच का नतीजा WWE ने लीक कर दिया है. WWE यूनिवर्स को पता चल गया है कि किसकी जीत होने वाली है. ऐसा होने की खास वजह यह है कि कंपनी ने गुंथर के आगामी बड़े मैच को एडवर्टाइज कर दिया है, जिसमें वह टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे.
WWE ने गुंथर के मैच का किया ऐलान
Saturday Night’s Main Event के एक हफ्ते बाद 19 जुलाई को कंपनी टेक्सास में WWE सुपरशो का आयोजन करने वाली है. इस लाइव इवेंट के लिए गुंथर और पेंटा के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच एडवर्टाइज किया जा रहा है. इसका मतलब साफ है कि Saturday Night’s Main Event में गोल्डबर्ग को हराकर द रिंग जनरल टाइटल रिटेन कर लेंगे. कंपनी द्वारा यह बहुत बड़ी गलती देखने को मिली है. इससे कहीं ना कहीं दर्शकों का उत्साह कम हो सकता है.
Gunther Vs Penta for the World Heavyweight Championship is set for an upcoming house show in Texas
---विज्ञापन---🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/MjcNmnF006
— FADE (@FadeAwayMedia) July 9, 2025
WWE Raw में इस हफ्ते क्या हुआ?
कुछ हफ्ते पहले रेड ब्रांड के एपिसोड में गोल्डबर्ग ने अचानक वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था. उन्होंने पहले गुंथर की तारीफ की और इसके बाद उन्हें वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चुनौती पेश कर दी. WWE ने भी दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. इस हफ्ते Raw के शो में द रिंग जनरल ने गोल्डबर्ग की बेइज्जती की और उन्हें बुरी तरह हराने का दावा किया. गोल्डबर्ग ने भी आकर गुंथर को कंफ्रंट किया. दिग्गज ने चैंपियन को पंच मारकर गिरा दिया. गुंथर को गोल्डबर्ग स्पीयर लगाने वाले थे लेकिन वह रिंग से भाग गए. गोल्डबर्ग एक अलग ही अंदाज में इस बार नज़र आए. अब देखना होगा कि वह WWE Saturday Night’s Main Event में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE से गायब चल रहे John Cena अभी क्या कर रहे हैं? जानें लेटेस्ट अपडेट